Noida: थाना सेक्टर 63 पुलिस द्वारा फाइनेंस हब कंपनी संचालित कर फर्जी लोन दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी सेक्टर 63 नोएडा में लोन दिलाने के सम्बन्ध में फर्जी काल सैन्टर खोलकर व एक फर्जी कम्पनी FINANCE HUB GROUP नाम से के लोगो को लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी लोगों से फाईल चार्ज व लोन अप्रूवल के कमीशन के नाम पर लोन की राशि के अनुसार पैसे लेते थे।
एक साल से लोगों को चूना लगा रहे थे आरोपी
पिछले एक वर्ष से फाईनेन्स हब ग्रुप के नाम से फर्जी अप्रूवल लेटर तैयार कर कस्टमर को दिखाकर रूपयो की ठगी कर रहे थे। ठगी गई रकम कई फर्जी बैंक खातो में ट्रांसफर करवाते थे। आरोपियों के कई फर्जी बैंक खातो में करीब 5,82000 , 4,60000, 4,22000 करीब चौदह लाख चौंसठ हजार रूपय मिले हैं । सेक्टर 63 थाना पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुये खातों को सीज करा दिया है। मुख्य अभियुक्त विपिन पूर्व में बिहार राज्य से जेल जा चुका है।
पुलिस ने छापा फर्जी कॉल सेंटर पर छपा मारकर विपिन कुमार, हिमांशु शर्मा पुत्र नीरज कुमार शर्मां , पंकज पुत्र आसाराम, अवनीश कुमार पुत्र बृजेश कुमार, पुनीत गौतम पुत्र ओमवीर सिंह,
अभिषेक पुत्र हरिओम सिंह को गिरफ्तार किया है।
Noida: नोएडा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दबंगों ने मामूली विवाद में दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी। सेक्टर 63 पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रामपुर का रहने वाला मुजाहिद्दीन सेक्टर 63 एच ब्लॉक में वाजिदपुर गांव में बिरयानी का ठेला लगाता है। बुधवार शाम को वाजिद के ठेले पर वाजिदपुर का कपिल यादव अपने साथी के साथ पहुंचा और बिरयानी खाई। मुजाहिद्दीन ने इससे पैसे मांगे तो भड़क गए।
हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है आरोपी
आरोप है कि कपिल ने इसके बाद अपने साथी के साथ मिलकर मुजाहिदीन से मारपीट करने लगा। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया। कपिल हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। कपिल की गिरफ्तारी की सूचना के बाद उसके संगठन के 40 से अधिक कार्यकर्ता थाने पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। मारपीट की घटना आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल ने बताया कि इस मामले में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मारपीट करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य अरोपी की तलाशी के लिए टीम गठित की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024