पेरेट्स के कठोर रवैए से नाराज होकर दो बच्चों ने बनाया तगड़ा प्लान और स्कूल से भाग निकले, पुलिस को पकड़ने के लिए बनानी पड़ी 7 टीमें

Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने गुरुवार को लापता हुए दो स्कूली बच्चों को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से बरामद किया। पुलिस ने तगड़ी छानबीन और बड़े प्लान ऑफ एक्शन के बाद बच्चों को सही-सलामत पेरेंट्स के हवाले किया। इस दौरान गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बच्चों से बात की। बच्चों के परिवारजनों ने कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को गुलदस्ता भेंट करके पूरी पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

पेरेट्स से नाराज होकर स्कूल से भागे थे बच्चे

उत्तराखंड पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चे गुरुवार को लापता हो गए थे। जिसकी सूचना तुरंत ही पेरेंटस ने पुलिस को दी। पेरेट्स ने बताया कि स्कूल के गेट पर वो बच्चों का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने जब छानबीन की, तो पाया कि बच्चे पीछे के छोटे गेट से भाग निकले हैं। जानकारी के मुताबिक, बच्चे पेरेंट्स के सख्त रवैए से नाराज थे। फिर कम नंबर आने के बाद दोनों ने ये कदम उठाया था।

बच्चों को ढूंढने के लिए गठित की गई थीं 7 टीमें

पुलिस ने बताया कि अभिभावकों द्वारा कम्प्लेन करने के तुंरत बाद ही 7 पुलिस टीमों को गठन किया गया। जिसके बाद दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की तमाम जगहों पर बच्चों को सर्च किया गया। इस दौरान आस-पास, सड़कों और मैट्रों स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। जिससे पता चला कि बच्चे खुद ही अपनी मर्जी से स्कूल से भागे हैं और आगे भी अपनी मर्जी से जा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस को अंदेशा हुआ कि बच्चे पुलिस को देखकर छुप सकते हैं, इसलिए सादे कपडों में भी पड़ताल हुई। दो दिन के बाद शनिवार को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पुलिस ने बच्चों को बरामद किया।

पुलिस कमिश्नर ने की बच्चों की काउंसलिंग

पुलिस द्वारा बच्चों को सही सलामत बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बच्चों से मुलाकात की और समझाया। दोनों बच्चों से फेल होने के डर को निकालने की बात कही और आगे जाकर वो डॉक्टर, इंजीनियर बन सकते हैं, रॉकेट बना सकते हैं, तमाम बातें कहकर बच्चों को मोटिवेट किया। उन्होंने सीपी और सेक्टर-58 पुलिस की सराहना भी की। आपको बता दें, बच्चों को पकड़ने वाली टीम के लिए 20 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई है।

जारी रहेगी बच्चों की काउंसलिंग

पुलिस ने बताया कि एक्सपर्ट्स द्वारा बच्चों की काउंसलिंग जारी है। वो भविष्य में भी बच्चों की काउंसलिंग कराएंगे। साथ ही पेरेंट्स से कठोर रवैया न अपनाने की बात कही।

By Super Admin | September 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1