एक तरफ नोएडा में भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर घंटों की बिजली कटौती लोगों की मुसीबत बन गई है। ये आलम तब है जब यूपी की योगी सरकार ने नोएडा में नो पावर कट जोन घोषित कर रखा है। उसके बाद भी नोएडा में बिजली घंटों गुल रहती है। वहीं बिजली की लगातार कटौती से परेशान मंगलवार को शिकयत लेकर सेक्टर 16 बिजली कार्यालय पहुंचे। जहां मुख्य अभियंता राजीव मोहन अपने कार्यालय से नदारद थे। साथ ही मुख्य अभियंता का फ़ोन भी स्विच ऑफ मिला। मुख्य अभियंता के ना मिलने से उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान नहीं हो सका।
योगी सरकार के नियमों की अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां
मुख्य अभियंता के अपने कार्यालय में मौजूद नहीं होने से लोग बिजली विभाग पर जमकर बिफरे। लोगों ने मुख्य अभियंता के खिलाफ भी भड़ास निकाली। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सुबह 10 से 12 बजे तक सरकारी कार्यालयों में बैठने के आदेश दे रखे है। देखा जाए तो नोएडा में अधिकारियों ने सीएम के आदेशों को ताक पर रखा है। सीएम के आदेशों की अनदेखी करने पर उन्हीं के अधिकारी उतर आए हैं। अधिकारी आदेशों को दरकिनार कर गायब हैं। आखिर कौन लेगा इन अधिकारियों के खिलाफ एक्शन?
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022