लू के थपेड़ों से नोएडावासी बेहाल, अभी इतने दिन और सताएगी भीषण गर्मी

देश की राजधानी दिल्‍ली में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। सुबह से चल रही गर्म हवा देर रात तक लोगों को परेशान कर रही है। इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। वहीं दिल्‍ली-एनसीआर वालों के लिए आने वाले दिन और भी मुश्किल भरे होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर के लिए अगले 4 दिनों का हीट वेव अलर्ट जारी किया है। इस बीच दिल्‍ली का पारा 46 डिग्री तक पहुंचने की उम्‍मीद है। वहीं यूपी के कुछ शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम का असर लोगों की सेहत पर भी दिख रहा है। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भी करीब 40 मरीज डिहाइड्रेशन और पेट की समस्या लेकर पहुंचे। इसी तरह प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों की भीड़ पहुंच रही है।

4 दिनों के लिए दिल्‍ली में लू का अलर्ट
दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में अधिकतम तापमान 46.6 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सोमवार के मुकाबले थोड़ा ज्यादा था। न्यूनतम तापमान भी 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सुबह 7 बजे से ही तापमान बढ़ना शुरू हो गया। दोपहर करीब तीन बजे करीब 28 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलीं। इससे लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी का असर जारी रहेगा। कल से यानी 22 मई से गर्मी और भी जोर पकड़ेगी। 22 मई से 24 मई तक दिल्‍ली-एनसीआर का तापमान 45 डिग्री तक रहने की उम्‍मीद है। वहीं 25 मई को ये 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इस बीच न्‍यूनतम तापमान भी 30 से 31 डिग्री के आसपास रह सकता है। इन 4 दिनों के लिए दिल्‍ली में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

उत्‍तर प्रदेश के इन जिलों के लिए भी रेड अलर्ट
यूपी की बात करें तो यहां आगरा, मथुरा, अलीगढ़, महामाया नगर, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी और ललितपुर में 21 मई से लेकर 25 मई तक हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं प्रयागराज, कानपुर, कन्नौज, मेरठ, हापुड़, नोएडा समेत 27 जिलों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना बताई गई है। इस बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाऐं चलने का अनुमान है। राजधानी लखनऊ, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अयोध्या, अम्बेडकर नगर समेत कुछ जिलों में 21 मई से लेकर 25 मई के बीच गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

By Super Admin | May 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1