नोएडा में कोरोना काल जैसा हाल; 4 दिन में 93 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे, मोर्चरी में नहीं बची जगह

Noida: कोरोना काल के बाद इस साल गर्मी में अचानक मौतों का आंकड़ा पूरे देश में बढ़ा है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों में लगातार लोगों की मौते हो रही हैं। आलम यह है कि पोस्टमार्ट हाउसों में जगह नहीं बची है। इसी कड़ी में नोएडा में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। नोएडा में पिछले 4 दिन में 93 शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे हैं। शव मोर्चरी में रखे गए हैं। हालत यह है कि परिसर में जगह नहीं बची है।


चार दिन में मिले 18 शव
गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग को भीषण गर्मी के बीच पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव मिले, जिससे चार दिनों में पोस्टमार्टम की संख्या 93 हो गई है। इनमें कुछ शवों की पहचान नहीं हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 21 जून पोस्टमार्टम के लिए 18 और शव आए हैं। इमें से छह शव की पहचान नहीं हो सकी है, इनके डीएनए सैंपल लिया जा रहे हैं। जब जरूरत होगी, पुलिस को सौंप देंगे.

दो दिन में 75 शव पहुंचे थे मोर्चरी
उन्होंने बताया कि 18 से 20 जून के बीच तक पोस्टमार्टम के लिए 75 शव आए थे। लेकिन इन सभी की सीधे तौर पर गर्मी की वजह से मौत से जुड़े नहीं थे। शर्मा ने बताया कि जिले में पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में प्रतिदिन सात या आठ शव आते थे। लेकिन हाल ही में यह संख्या 20 से अधिक हो गई।

By Super Admin | June 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1