Noida: जिले में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल हुआ है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस के कई अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदला किया है। सीपी लक्ष्मी सिंह ने 6 एसीपी के कार्यभार में बदलाव किया है।
जानकारी के मुताबिक, एडिशनल एसपी पवन गौतम को एसीपी ग्रेटर नोएडा तृतीय से प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा नियुक्त किया गया है। रामकृष्ण तिवारी को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम सेंट्रल नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा बनाया गया है।
इसी तरह सुशील कुमार गंगा प्रसाद को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, अरविंद कुमार को सहायक पुलिस आयुक्त प्रथम ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा बनाया गया है। नोएडा तृतीय सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह सौरभ श्रीवास्तव को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय नोएडा बनाया गया है।
Noid: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्रेट में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सहायक पुलिस आयुक्त और अपर पुलिस आयुक्त के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कमिश्नर ने 7 पीपीएस और 1 आईपीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलवा किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि ट्रांसफर किए गए अधिकारी नई जगह तैनाती के साथ पूर्व में सौंपे गए कार्य करते रहेंगे।
देखें सूची
Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन के निर्देश और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 13 थाना प्रभारियों को इधर-उधर से किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि थाना प्रभारियों को जिले के ही थानों में ट्रांसफर हुआ है।
1-इंस्पेक्टर अमित कुमार भडाना साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक से थाना फेस-2 से प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-1।
2- थाना फेस-1 प्रभारी इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दुबे का थाना सेक्टर 24 में ट्रांसफर।
3-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह साइबर हेल्प डेस्क थाना रबूपुरा से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 126 बनाया गया है।
4-इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
5-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 142 बनाया गया है।
6-इंस्पेक्टर विजय कुमार गौतम पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर में तैनाती की गई है।
7-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126 से अपराध शाखा में भेजा गया है।
8-इंस्पेक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 24 से आईटीसेल ग्रेटर नोएडा की जिम्मादारी दी गई है।
9-इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डॉयल 112 बनाया गया है।
10-इंस्पेक्टर उमेश चंद्र नेथानी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर से प्रभारी आईजीआरएस सेल भेजा गया है।
11-सब इंस्पेक्टर सरिता मलिक थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे से प्रभारी मीडिएशन सेल महिला सुरक्षा सेक्टर 108 ट्रांसफर किया गया है।
12- सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे बनाया गया है।
13- सब इंस्पेक्टर विनीत राणा थानाध्यक्ष थाना सेक्टर 142 से सेंट्रल नोएडा जोन भेजा गया है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए 8 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एसीपी तृतीय नोएडा शैव्या गोयल को नोएडा सेकेंड भेजा गया है। इसी तरह कमिश्नरेट में तैनात एसीपी ट्विंकल जैन को तृतीय नोएडा व पुलिस लाइन्स के कार्यों का निर्वहन करेंगी। इसीतरह एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता को प्रथम सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है। एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है।
एसीपी बीएस वीर कुमार तृतीय सेन्ट्रल नोएडा में ट्रांसफर हुआ है। अरविन्द कुमार सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगे। एसीपी गौतमबुद्धनगर हेमन्त उपाध्याय को ट्रैफिक में जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या सिंह सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024