Noida: नोएडा के थाना कासना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सोमवार यानी की आज दो चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्ट ऑटो को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कासना पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पेरीफेरल पुल के नीचे सिरसा/लडपुरा के बीच से 02 चोर को गिरफ्तार किया, जिनके नाम रवि और जान मोहम्मद हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शाति किस्म के चोर है, जोकि लोगों से चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सकुशल मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में बढ़ते अपराध पर शिकंजा कसा जा सके।
नोएडा: नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन 11 लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
नोएडा की सेक्टर 126 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र द्वारा बताया गया कि विदेश में नौकरी दिलाने वाला फ्रॉड गैंग गिरफ़्तार हुआ है। ये गिरोह दिल्ली एनसीआर के लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी सेक्टर 132 में कॉल सेंटर चला रहे थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा कि कॉल सेंटर किसका है, और जगह के मामले में जानकारी की जा रही है।
मंत्रालयों के दस्तावेज मिले, 128 देशों के पासपोर्ट बरामद
पुलिस को इस सब में 19 हजार कैश बरामद हुआ है। शुरुआती पूछताछ के मुताबिक, ये गिरोह 4 साल से काम कर रहा था। पुलिस को जगह से 128 पासपोर्ट और विभिन्न मंत्रालयों के दस्तावेज और कंप्यूटर और बरामद हुआ है। इसी के साथ ही डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि उन्हें 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बरामद हुए है, जिससे ये गिरोह कितने बड़े लेवल पर काम कर रहा था, ये पता चलता है।
सोशल मीडिया से निकालते थे जानकारी
ये गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों पर नजर ऱखता था। जो लोग बेरोजगार है, खासतौर पर उनपर और जो विदेश जाना है उन पर पैनी नजर रखता था। जिसके बाद विदेश जाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करता था। सारे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ये गैंग फंसाए गए लोगों को एयरपोर्ट पर बुलाता था, लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिलता था।
11 आरोपियों में एक महिला भी शामिल
विदेश में नौकरी दिलाने वाले इस ग्रुप में 11 लोग पकड़े गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ये प्रति व्यक्ति 70 हज़ार से 3 लाख की ठगी करते थे।
सीआरटी टीम और थाना सेक्टर-142 नोएडा पुलिस ने मिलकर मोबाइल टावर के उपकरण चुराने वाले 3 अभियुक्तों को धर-दबोचा है। जिनमें एक नाबालिक भी है, उसे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वो तड़के सुबह स्विफ्ट कार में सवार थे, पुलिस ने कुछ उपकरण के साथ गाड़ी को जब्त कर लिया है।
अपराध करने का तरीका
ये एक संगठित अन्तर्राज्यीय गिरोह है, जो नोएडा, दिल्ली ,एनसीआर, मध्य प्रदेश, राजस्थान में घूमकर मोबाइल टावरों को मार्क करके, जरुरत के हिसाब से दिन और रात में, उनमें लगे आरआरयू, बैट्री और अन्य कीमती सामान को चोरी करके, उनको दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर मंहगे दामों में बेचते हैं।
इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर बंजारा, नगला चरनदास शिव मंदिर के पास कपूरा के मकान में किराये पर सेक्टर 81 थाना फेस 2 गौतमबुद्धनगर में रहता है, जोकि पहले कई बार जेल जा चुका है। लेकिन जेल से बाहर आते ही एक नया गिरोह तैयार कर अपनें दूसरे साथियों के साथ मिलकर मोबाइल टावरों से बैट्री एवं कीमती सामान की चोरी करने लगा।
इस गिरोह का मुख्य सदस्य विकास गाड़ी स्विफ्ट से अपनें साथियों के साथ सवार होकर दिन के समय में मोबाइल टावरों को चिन्हित कर लेते है। बाद में मार्क किए गए टावरो पर रात में पहुचतें है। जिसके बाद विकास मोबाइल टावर चढ जाता है और औजारों की मदद से उममें लगे रेडियो रिसिवर यूनिट व बैटरी व अन्य कीमती उपकरणों को काटकर नीचे गिरा देता है, जिसे उसके अन्य साथी उठाकर गाडी में रख कर फरार हो जाते है। गिरोह के मुखिया विकास ही चोरी के सामान को बेचने का काम करता है, जो कि दिल्ली का रहनें वाला है और मौके से फरार हो गया है।
क्या समाना हुआ बरामद?
चोरी करने वाले इस गैंग के पास से 2 चोरी के रेडियो रिसिवर यूनिट मोबाइल टॉवर, 1 वायर कटर, 1 प्लास, 1 पेंचकस, 1 पाना/रिन्च, एक स्विफ्ट कार नंबर DL2CAK9351 बरामद हुई है, जिसका रंग काला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- राशिद पुत्र इसरार, उम्र 22 साल
2- विकास उर्फ टोई पुत्र राजवीर बंजारा, उम्र करीब 22 साल ( फरार)
3- जितेन्द्र उर्फ सैंकी पुत्र संजय सिंह, उम्र करीब 21 साल
4- बाल अपचारी, उम्र 17 साल
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023