मोबाइल फोन के पार्ट्स विश्वासघात कर बेचने और पैसा कमाने वाले को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। अकराबाद थाना फेस-2 पुलिस टीम ने सैमसंग मोबाइल फोन के पार्ट्स को षडयन्त्र रचकर तथा माल बेचकर पैसे कमाने के सामान्य आशय से विश्ववासघात करने वाला अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व लोकल इंन्टेलिजेन्स की सहायता से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

करीब 60 हजार की कीमत का सामान बरामद

थाना फेस-2 पुलिस टीम ने एक अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ़्तार किया है। अभियुक्त की उम्र 32 साल है और  वो अकराबाद का निवासी है। अभियुक्त अतुल कुमार को अकराबाद थाना क्षेत्र के बड़ा पार्क सेक्टर-88 के पास बने तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अतुल कुमार के कब्जे से 168 मोबाइल फोन पार्टस रियर कवर बरामद हुए है। जिसकी कुल कीमत लगभग 58,800 रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके कार्रवाई कर रही है।

By Super Admin | May 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1