ऑटो में बैठे लोगों की पर्स और जेब से पैसे गायब करने वाले दो अभियुक्तों को सेक्टर-49 पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने रविवार, तारीख 12/05/2024 को लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए धारा 379 से संबंधित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 1850 रुपए कैश और एक आधार कार्ड भी बरामद किया है।

ऑटो मे बैठे व्यक्तियों की जेब से करते थे चोरी

नोएडा सेक्टर-49 पुलिस ने ऑटो में बैठे लोगों के पर्स या जेब से पैसे पार करने वाले दो अभियुक्त अजय पुत्र अकील और लालू पुत्र धर्मपाल को बरौला टी पाइन्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 1850 रुपये व एक आधार कार्ड बरामद हुए है।

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया गया कि वो ऑटो मे बैठे व्यक्तियो की जेब व बैग से रुपये चोरी करते है, और चोरी के माल को आपस में बांट लेते है। तारीख 11/05/2024 को अभियुक्तों द्वारा बरौला टी पाइन्ट के पास से वादी मुकदमा के बैग से दस हजार रुपये व कुछ चांदी का सामान व आधार कार्ड चोरी किया गया था। चांदी का सामान राह चलते व्यक्ति को बेच दिया गया था तथा रुपये आपस में बांट लिये गये थे। बाकी पैसे अभियुक्तों द्वारा मौज-मस्ती व खाने-पीने मे खर्च कर दिये गये।

By Super Admin | May 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1