Greater Noida: दादरी थाना पुलिस ने महज 4 घंटे में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों ने लोन की किस्त चुकाने के लिए लूट को अंजाम दिया था। अभियुक्त लूट के बाद आपस में पैसे बांट रहे थे, तभी पुलिस ने त्वरित कर्यवाही करते हुए चारों को पकड़ लिया। साथ ही लूट के तीन लाख 10 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
अपने भाई और दोस्तों के साथ मिलकर लूट को दिया अंजाम
दादरी थाना पुलिन ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीते शुक्रवार यानी कि 27 जून को व्यापारी भाई के साथ जा रहा था। तब घर के दरवाजे पर पहुंच दो अज्ञात लोगों ने व्यापारी के पास से तीन लाख 10 हजार रुपए लूट लिए थे। जिसकी शिकायत पीड़ितो में दादरी थाने में दर्ज कराई। जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान अमन सिंह, रवि, मुकुल भाटी और सुकिल के तौर पर हुई है। पुलिस ने इन्हें एनटीपीसी कट, रूपवास रोड गाड़ी पार्किग के पास से गिरफ्तार किया गया है।
लोन चुकाने के लिए की चोरी
पुलिस द्वारा शुरुआती पूछताछ पर अभियुक्त रवि और अमन ( रिश्ते में भाई) ने बताया कि इसी साल मई में बहन की शादी के लिए मकान पर 10 लाख का लोन लिया था। इस लोन के लिए हर महीने 15 हजार रुपए की किस्त चुकानी होती है। अभियुक्त शेयर मार्केट में काम करता था, जिससे अपने घर का खर्च करता था। साथ ही किस्त भी भरता था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में शेयर मार्केट में अभियुक्त के 3.30 लाख रुपए डूब गए। पिछले दो महीने से लोन की किस्त, बाइक की किस्त और फोन की किस्त नहीं दे सका। लोन वाले लगातार परेशान कर रहे थे।
रैकी कर दिया लूट की वारदात को अंदाज
अभियुक्त रवि ने पुलिस को आगे बताया कि इस सब से परेशान होकर रवि और भाई अमन ने बीते 4 दिन पीड़ितो की रैकी की। उन्होंने घटना को अंजाम देने की रात को करीब 8 बजे एक व्यापारी को देशी शराब के ठेके के पास अपने बैग से किसी को पैसे देते हुए देखा था। जिसे देखकर बैग लूटने के प्लान बनाया और उसके पीछे लग गए। जब वह अपनी गली की ओर जाने लगे, तो अपनी मोटरसाइकिल गली के बाहर ही छोड़ दी और व्यापारी के पीछे चलने लगे। व्यापारी अपने घर पर पहुंच कर स्कूटी रोककर स्कूटी से बैग निकालने वाले ही थे। तब अमन बैग छीनकर भाग गया। जिसके बाद लूटी हुई रकम को साथी मुकुल भाटी व सुकिल भाटी को दे दिया। थी। लेकिन जब सभी अभियुक्त एनटीपीसी कट के पास गाड़ी पार्किंग रूपवास रोड के पास बैठकर आपस में लूटे हुऐ पैसे बाट रहे थे। तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024