Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।
गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग
दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।
ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।
13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद
पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।
Noida: जैसे उल्लू रात में ही देख पाता है और अपने शिकार ढूंढता है। इसी तरह नोएडा में उल्लू गैंग भी रात में चोरी करता था। पुलिस ने उल्लू गैंग का खुलासा करते हुए पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी के 8 टैक्टर, एक ट्रॉली व तीन तमंचे बरामद किए हैं।
सिर्फ ट्रैक्टर की करते थे चोरी
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सेक्टर 24 थाना पुलिस ने उल्लू गैंग के पांच शातिर चोरों को सेक्टर 54 के पास से गिरफ्तार किया है। दिल्ली, नोएडा एनसीआर क्षेत्र में रात होते हुए उल्लू गैंग सक्रिय हो जाता था। यह गैंग सिर्फ ट्रैक्टरों को अपना निशाना बनाते थे।
उल्लू उड़ेगा कोड वर्ड का करते थे इस्तेमाल
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए उल्लू गैंग के पांचो सदस्य अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली नोएडा में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पहले उल्लू गैंग के सदस्य उल्लू उड़ेगा कोड वर्ड इस्तेमाल करते थे। इसके बाद चोरी करते थे। उल्लू गैंग के दो सक्रिय सदस्य अभी फरार हैं। जिसकी पुलिस तालाश कर रही है।
Noida: थाना फेस 1 पुलिस ने दिल्ली का मोस्ट वांटेड शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में 18 केस दर्ज हैं। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस ने घेरा तो शुरू कर दी फायरिंग
पुलिस के मुताबिक, रविवार को थाना फेस-1 पुलिस सेक्टर 14ए फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक बाइक पर व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया परंतु वह नहीं रुका। इसके बाद पुलिस को देखकर सेक्टर 14 ए के पीछे गंदे नाले की और भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा करने पर वह भागते हुये बाइक सहित फिसल कर गिर गया। बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायरिं शुरू कर दी।
दिल्ली के थानों में 18 मुकदमा दर्ज
पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश नावेद निवासी एन 11 गली नम्बर 13 दिल्ली घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 खोखा कारतूस और दिल्ली से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। नावेद के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी और लूट के 18 केस दर्ज हैं।
Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है। टीम लगातार अभियान चलाकर बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चोरों का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया, जिनके कब्जे से चोरी किए गए 10 वाहन भी बरामद हुए है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सीआरटी/स्वाट टीम और थाना फेस 2 पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जोकि अन्तर्राजीय वाहन चोर है। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 09 चोरी की मोटर साइकिल और 01 चोरी की एक्टिवा स्कूटी को बरामद किया है।
बदमाशों को भेजा जेल
इस दौरान पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसी बीच दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जोकि वाहनों को चुराते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है।
Noida: नोएडा के थाना कासना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने सोमवार यानी की आज दो चोर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्ट ऑटो को बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना कासना पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के पेरीफेरल पुल के नीचे सिरसा/लडपुरा के बीच से 02 चोर को गिरफ्तार किया, जिनके नाम रवि और जान मोहम्मद हैं। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी के लोहे का गेट, अवैध चाकू और घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद किया गया है।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों शाति किस्म के चोर है, जोकि लोगों से चोरी की घटना को अंजाम दिया करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में सकुशल मतदान संपन्न हो चुका है, लेकिन बदमाशों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि जिले में बढ़ते अपराध पर शिकंजा कसा जा सके।
सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक दो युवकों को भारी पड़ा है। वायरल होने की चाहत में जिस थाने के बाहर युवकों ने रील बनाई, पुलिस ने उन्हें उसी थाने का अंदर से दीदार करा दिया है। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने युवकों को वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाने में काम से आया था युवक
जानकारी के मुताबिक, इटहेडा का रहने वाला अमन शर्मा पुत्र महेश शर्मा काम के सिलसिले में अपनी कार (UP32JQ0214) से थाना नॉलेज पार्क आया था। लेकिन अमन ने वापसी के दौरान नॉलेज पार्क के मेन गेट पर रील बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए थाना नॉलेज पुलिस ने अमन शर्मा और रील बनाने में उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ ही गाड़ी को सीज कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सुपरटेक की इको विलेज-1 सोसायटी में अवैध मेंटेनेंस की बातचीत हाथापाई में बदली, हुआ विरोध प्रदर्शन
बैकग्राउंड में लगाया था ‘स्वैग वाला’ गाना
अमन शर्मा ने वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर उसमें जो गाना लगाया था, उसके बोल हैं "शेर अगर जितना भी शांत हो जंगल का राजा वही होता ह, कुत्ता कितना ही वफादार हो अगर वो खूंखार हो जाए उसको सुला दिया जाता है।" सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही थी। अब पुलिस ने रीलबाज को गिरफ्त में ले लिया है।
नोएडा में थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 की टीम ने मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी कर दिल्ली की अलग-अलग मार्केट में उसे बेच देते थे। इसी के साथ ये भी बताया जा रहा है कि तीनों अभियुक्त राजस्थान में भी वांटेड भी चल रहे हैं।
3 आरआरयू और 1 कमर्शियल गाड़ी बरामद
थाना फेस 3 पुलिस और स्वाट 2 टीम ने मामूरा चौक से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान नितिन कुमार ( 22), आकाश (22) और सागर ( 28)के रूप में हुई है। तीनों आरोपी गाजियाबाद के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से मोबाइल टावर से चोरी की गई 3 आरआयू और 1 ओरा कमर्शियल गाड़ी बरामद की गई है। डीसीपी ने बताया कि मार्केट में एक आरआरयू की कीमत करीब 5 से 6 लाख रुपये है। इनके कब्जे से 3 बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 15 से 18 लाख रुपये के बीच है। डीसीपी ने बताया कि कार से दिन में रेकी कर रात को वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए आरोपी अब तक दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों अभियुक्त पिछले करीब 3 साल से ऐसी वारदातों को अंदाज दे रहे थे। अपनी कमर्शियल गाड़ी में दिन के समय चोरी करने वाले मोबाइल टावरों का चिन्हित करते थे। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी नोएडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली एनसीआर में कई मोबाइल टावरों से आरआरयू और बैटरी चोरी कर के हैं, चोरी का माल आरोपी दिल्ली में बेच देते थे।
नोएडा। अकराबाद थाना फेस-2 पुलिस टीम ने सैमसंग मोबाइल फोन के पार्ट्स को षडयन्त्र रचकर तथा माल बेचकर पैसे कमाने के सामान्य आशय से विश्ववासघात करने वाला अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व लोकल इंन्टेलिजेन्स की सहायता से अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
करीब 60 हजार की कीमत का सामान बरामद
थाना फेस-2 पुलिस टीम ने एक अभियुक्त अतुल कुमार पुत्र राजकुमार को गिरफ़्तार किया है। अभियुक्त की उम्र 32 साल है और वो अकराबाद का निवासी है। अभियुक्त अतुल कुमार को अकराबाद थाना क्षेत्र के बड़ा पार्क सेक्टर-88 के पास बने तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त अतुल कुमार के कब्जे से 168 मोबाइल फोन पार्टस रियर कवर बरामद हुए है। जिसकी कुल कीमत लगभग 58,800 रूपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ करके कार्रवाई कर रही है।
नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से पुलिस को 1.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी अवैध गांजे की तस्करी करता था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
1.5 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद
पुलिस ने दिलीप कुमार गुप्ता पुत्र गोपाल शाह को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से कुल 1 किलो 500 ग्राम अवैध गाँजा व तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी थाना मुफासिर, जिला आरा, बिहार का रहने वाला है और वर्तमान में थाना सेक्टर-63, गौतमबुद्धनगर में रह रहा था। थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लेबर चौक भंगेल से आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे का कार्रवाई में जुटी हुई है।
नोएडा: नोएडा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बेरोजगारों को विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इन 11 लोगों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
नोएडा की सेक्टर 126 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र द्वारा बताया गया कि विदेश में नौकरी दिलाने वाला फ्रॉड गैंग गिरफ़्तार हुआ है। ये गिरोह दिल्ली एनसीआर के लोगों के साथ ठगी करता था। आरोपी सेक्टर 132 में कॉल सेंटर चला रहे थे। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने कहा कि कॉल सेंटर किसका है, और जगह के मामले में जानकारी की जा रही है।
मंत्रालयों के दस्तावेज मिले, 128 देशों के पासपोर्ट बरामद
पुलिस को इस सब में 19 हजार कैश बरामद हुआ है। शुरुआती पूछताछ के मुताबिक, ये गिरोह 4 साल से काम कर रहा था। पुलिस को जगह से 128 पासपोर्ट और विभिन्न मंत्रालयों के दस्तावेज और कंप्यूटर और बरामद हुआ है। इसी के साथ ही डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बताया कि उन्हें 700 से ज्यादा नियुक्ति पत्र बरामद हुए है, जिससे ये गिरोह कितने बड़े लेवल पर काम कर रहा था, ये पता चलता है।
सोशल मीडिया से निकालते थे जानकारी
ये गैंग सोशल मीडिया के जरिए लोगों पर नजर ऱखता था। जो लोग बेरोजगार है, खासतौर पर उनपर और जो विदेश जाना है उन पर पैनी नजर रखता था। जिसके बाद विदेश जाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करता था। सारे प्रोसेस को फॉलो करने के बाद ये गैंग फंसाए गए लोगों को एयरपोर्ट पर बुलाता था, लेकिन वहां उन्हें कोई नहीं मिलता था।
11 आरोपियों में एक महिला भी शामिल
विदेश में नौकरी दिलाने वाले इस ग्रुप में 11 लोग पकड़े गए हैं, जिसमें एक महिला भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, ये प्रति व्यक्ति 70 हज़ार से 3 लाख की ठगी करते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024