किसानों ने फिर भरी हुंकार, आंदोलन तेज करने का लिया निर्णय

GREATER Noida: परी चौक गुर्जर भवन में किसान संगठनों का आंदोलन लगातार जारी है। रविवार को किसानों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया इसके साथ ही युवाओं को जोड़ने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाने की रणनीति बनाई।धरने के 96 वें दिन धरना प्रदर्शन स्थल पर आजाद खान ने धरने की अध्यक्षता की और संचालन सतीश यादव ने किया ।

सांसद और विधायकों को नहीं है किसानों की चिंता

धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार है और प्राधिकरण सरकार की संस्था है। गौतम बुद्ध नगर जिले से एक लोकसभा सांसद, एक राज्यसभा सांसद, तीन विधायक और एक एमएलसी है। किसान लंबे अरसे से अपने मुद्दों को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं परंतु किसी भी जनप्रतिनिधि की प्राथमिकता में किसान और किसानों के मुद्दे नहीं हैं। जनप्रतिनिधियों की प्राथमिकता में उनके अपने कारोबार और अपने काम तो हैं परंतु किसानों के कामों को लेकर उन्हें कोई चिंता नहीं है। यहां तक कि विधायक और सांसद जब भी आंदोलन में हस्तक्षेप करने आए हैं तो सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर ही आए हैं और उन्होंने कभी भी अपनी जिम्मेदारी जनता और किसानों की ओर अपनी कोई जिम्मेदारी महसूस नहीं की है। ना ही धरने पर आकर कभी उन्होंने धरने को समर्थन दिया है । इस तरह उनकी भूमिका स्पष्ट है। जनप्रतिनिधि सरकार के साथ खड़े हैं।

जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे किसानों का साथ

रुपेश ने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर किसानों के साथ समझौता करने आए थे और उनके किए समझौते का सरकार ने पालन भी नहीं किया है। अभी भी किसान सभा लगातार इस इंतजार में है कि वह किसानों से किए अपने वादे को पूरा करेंगे। इस संबंध में उनको शामिल कर प्राधिकरण के अधिकारियों केसाथ बातचीत होनी है परंतु सांसद के समय नहीं देने के कारण वह वार्ता भी लटकी हुई है। इसलिए किसान सभा ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए 22 तारीख को नौजवानों के रोजगार के मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए किसान सभा की नौजवान कमेटी गांव में सघन प्रचार अभियान कर रही है।

किसानों के मुद्दे हल होने के बाद ही खत्म होगा आंदोलन

किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसान सभा ने धरना प्रदर्शन जिन मुद्दों को लेकर शुरू किया है, उन्हें हल करके ही दम लिया जाएगा । किसान सभा के नेता रणवीर मास्टर जी ने ऐलान करते हुए कहा कि 10% प्लाट, भूमिहीनों के 40 वर्ग मीटर के प्लाट, रोजगार की नीति और नए कानून को लागू करा कर ही आंदोलन खत्म होगा। नौजवान कमेटी के अध्यक्ष सुशांत भाटी ने कहा, क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी की समस्या है। प्राधिकरण ने हजारों हेक्टेयर जमीन ली है, जिससे ढाई लाख से ज्यादा किसान प्रभावित हैं और हजारों किसान जमीन जाने के कारण विस्थापित हुए हैं। आज तक भी प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवारों के लिए रोजगार की कोई नीति नहीं है। एक भी नौजवान को प्राधिकरण के माध्यम से प्राधिकरण अथवा किसी फैक्ट्री में रोजगार नहीं मिला है। नौजवान आक्रोशित हैं और 22 तारीख को बड़ी संख्या में रोजगार के मुद्दे पर प्राधिकरण पर धरना प्रदर्शन करेंगे।

किसानों की जमीन कौड़ियों के दाम बेचे गए

गुर्जर भवन परी चौक पर सुनील फौजी के संयोजन में किसान सभा ने एनसीआर के सभी किसान संगठनों की बैठक बुलाई। बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर वर्तमान में चल रहे आंदोलन को मजबूत करने का निर्णय लिया गया और मिलकर लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया। सुनील फौजी ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों में व्यापक एकता बनाने के मकसद से सभी संगठनों को आज यहां आमंत्रित किया गया है। नए कानून को लागू ने करके और किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव हड़प कर किसानों का भयंकर शोषण किया गया है। आंदोलन का मकसद है की भूमि अधिग्रहण में नए कानून को पूरी तरह लागू कराया जाए और इसके लिए आंदोलन को व्यापक बनाते हुए मजबूत किया जाएगा। धरने को जनवादी महिला समिति की दिल्ली कमेटी की नेता आशा शर्मा आशा यादव चंदा बेगम गुड़िया रेखा चौहान ने संबोधित किया।

By Super Admin | August 21, 2023 | 0 Comments

1 तारीख 1 घंटा स्वच्छताः डीएम, मंत्री और विधायक ने सरकारी कार्यालयों में की सफाई, स्वच्छता की दिलाई शपथ

Noida: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत '1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम' का आयोजन किया गया । इसके तहत जिले के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनता अपार्टमेंट एवं गुलशन सोसाइटी में श्रमदान किया । इस अवसर पर उपस्थित लोगों को मंत्री एवं जिलाधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई । वहीं, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में साफ सफाई की। इसी तरह जनपद में सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान किया।

पीएम मोदी के आह्वान पर शुरु हुआ अभियान


जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एवं डीएम मनीष कुमार सेक्टर 71 जनता अपार्टमेंट एवं सेक्टर 137 गुलशन सोसाइटी के सामने साफ-सफाई की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्वच्छ शहर और गांव बनाने के लिए सार्वजनिक कार्य को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 1 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान का आह्वान किया गया है। जो बापूजी के लिए उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर स्वच्छांजलि होगी। मंत्री ने आगे कहा कि इस स्वच्छता अभियान का मुख्य फोकस कूड़ा करकट वाले संवेदनशील क्षेत्रों और अधिक आवाजाही वाले स्थान पर वास्तविक रूप से सफाई गतिविधियों को करना है, ताकि उसके बाद गांव व शहर स्वच्छ नजर आए।


दादरी में विधायक तहसील कर्मचारियों ने चलाया अभियान


इसी प्रकार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर में भी श्रमदान करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इसी श्रृंखला में दादरी में विधायक तेजपाल नागर व उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता एवं दादरी तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी साफ-सफाई की। इसी प्रकार जनपद के अन्य शासकीय कार्यालयों में विभिन्न विभागों के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 तारीख 1 घंटा स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन करते हुए श्रमदान साफ-सफाई को लेकर किया गया।

By Super Admin | October 01, 2023 | 0 Comments

महज इतनी सी बात पर युवक को रॉड और डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी फरार

Greater Noida: ख़बर मानवता को शर्मशार कर देने वाली है, सुनेंगे तो आप भी सोचकर हैरान हो जाएंगे कि क्या कोई महज इतनी सी बात पर किसी की जान ले सकता है क्या। वारदात कासना थाना क्षेत्र की है। जहां रास्ते में खड़े वाहन को हटाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दो दबंगों ने मिलकर युवक की रॉड और डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। युवक को तब तक पीटा गया, जबतक वो अधमरा नहीं हो गया। जब युवक जमीन पर गिर गया, तो दोनों दबंग उसे मरा समझ जमीन पर छोड़कर चले गये।

क्या है पूरा मामला

वारदात 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। कासना थाना क्षेत्र एक साइट 5 में ट्रांसपोर्ट की गाड़ी चालक राजेश ने सोमवार की रात्रि में अपनी गाड़ी को रास्ते मे खड़ा कर दिया । इसी दौरान दो युवक वहां आ गए । इन लोगों के बीच विवाद बढ़ता चला गया और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान इन तीनों लोगों में जमकर लात और घुसे चले और फिर रॉड से एक दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों के द्वारा की गई मारपीट और हमले में राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसको नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन उसके ज्यादा चोट आई थी। इस वजह से उसको दिल्ली रेफर कर दिया गया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान राजेश की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया गया है। वहीं एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | October 11, 2023 | 0 Comments

फिर से बढ़ रहा कोरोना! पिछले 24 घंटे में चौकाने वाले आंकड़े

Greater Noida: देश में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 797 नए मामले मिले हैं। अब इसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4 हजार के पार हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हुई है।

तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या

देश में कोरोना के नए वैरिएंट जेएन.1 का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में गुरुवार तक जेएन.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 145 तक पहुंच गई। इससे पहले देश में कोरोना के 865 मामले एक दिन में 19 मई को दर्ज किए गए थे। उसके बाद से देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट देखी गई, लेकिन 5 दिसंबर के बाद से फिर से कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए और अब फिर ये चिंता का विषय बन गया है।  

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

नोएडा सेक्टर 63 में रात के सन्नाटे में मिठाई की दुकान का शटर उखाड़ कैश चुरा ले गए चोर

नोएडा में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं। बीती रात नोएडा थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी चौकी क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बंद दुकान का शटर तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया। दावा किया गया है कि ये अपराधी पहले भी मेडिकल और अन्य दुकानों में इसी तरह चोरी को अंजाम दे चुके हैं। लेकिन पुलिस अब तक इन्हें पकड़ने में नाकामयाब रही है।

छिजारसी चौकी इलाके में चरम पर पहुंचा अपराध

नोएडा के छिजारसी चौकी इलाके में मिठाई की दुकान में शटर उखाड़ चोरी की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के सन्नाटे में मिठाई की दुकान पर कुछ लोगों ने प्लान बनाकर चोरी की है। पहले वो दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी करते हैं। फिर बाहर भागने के लिए तैयार खड़े ऑटो से रफू-चक्कर हो जाते हैं।

15 हजार कैश दुकान से किए चोरी

मौजूदा जानकारी के मुताबिक, मिठाई की दुकान के गल्ले में से चोरों ने 15 हजार कैश और दुकान में कोल्डिंग की बोतले चोरी की हैं। पहले भी ये बदमाश कई मेडिकल और दुकानों को चोर निशाना बना चुके हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि खुलासा करने की जगह छिजारसी चौकी पुलिस चौकी स्तर पर ही मामले पर लीपापोती कर देती है। जिसके बाद से चौकी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल उठ रहे हैं।

वायरल सीसीटीवी फुटेज

पूरे प्रकरण के संबंध में थाना सेक्टर-63 पुलिस मौके पर मौजूद है। पीड़ित से प्रार्थना पत्र प्राप्त कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आस-पास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

नशे की हालत में गहरे-गंदे नाले में गिरे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल पुलिस ने बचाई जान

नोएडा थाना फेस-2 के शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे-गंदे नाले में गिरे एक शराबी को पुलिस ने बचाया। नाले में गिरे शराबी को बचाने के लिए पुलिस ने रस्सी के सहारे नाले में छलांग लगाई और शराबी की बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया।

गंदे नाले में कूदकर बचाई शराबी की जान

नोएडा के थाना फेज-2 को सोमवार जानकारी मिली कि एक व्यक्ति नशे की हालत में शहीद भगत सिंह रोड के पास गहरे-गंदे नाले में गिर गया है। ये सूचना मिलने पर पंचशील चौकी प्रभारी सोहनवीर सिंह, एसआई यूटी नवनीत कुमार और प्रदीप कुमार तुरंत ही मौके पर पहुंचे।

जिसके बाद चौकी प्रभारी सोहवीर सिंह ने साहस का परिचय देते हुए नाले के अंदर कूदकर व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला। साथ ही उसको ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

लोग साहस की कर रहे तारीफ

पुलिस द्वारा जान बचाने के लिए किए गए इस काम की काफी तारीफ हो रही है। जानकारी के मुताबिक, जिसकी जान बचाई गई वो व्यक्ति सामान्य हालत में है। इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग थाना प्रभारी की सराहना कर रहे हैं।

By Super Admin | July 08, 2024 | 0 Comments

अलग हो चुके पति-पत्नी में हुई मारपीट, पिता बेटी को देर से लेकर लेकर पहुंचा, तो मां ने बेटी के सामने ही उठा दिया हाथ, जानिए क्या है पूरा मामला

मौजूदा समय में इस तेजी से बदलते परिवेश ने पारिवारिक संबंधों के ताने-बाने को नुकसान पहुंचाता है। जिससे परिवार में होने वाले कलह का खामियाजा अक्सर बच्चों को भुगतना पड़ता है। इस बात का उदाहरण बनता एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जिसे NCM India Council For Men Affairs  की तरफ से अपलोड किया गया है। जिसमें एक NRI पिता पारिवारिक अदालत के आदेश पर जब अपनी बेटी को छोड़ने ग्रेटर नोएडा की आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी गेट पर पहुंचा, तो गेट पर उसकी और पत्नी के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पति की तरफ से पहले कोई हाथापाई शुरू नहीं की गई थी।

पिता को दी गई अपहरण मामले में फंसाने की धमकी

पारिवारिक अदालत ने एक मामले में पिता को आदेश दिया था कि वो अपनी ऑटिस्टिक बेटी को दोपहर 2.30 बजे ले जाए और रात 8 बजे आईआईटीएल निंबस एक्सप्रेस पार्क व्यू सोसायटी, ग्रेटर नोएडा के गेट पर वापस छोड़ दे। जहां उससे अलग हो चुकी पत्नी रहती है। जानकारी के मुताबिक, बीती मंगलवार शाम को बच्ची सो गई थी, इसलिए चिंतित पिता ने मां को पहले ही सूचित कर दिया कि उसे देर हो जाएगी क्योंकि बच्चा सो रहा है। लेकिन पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई और पुलिस ने पिता को धमकी दी कि वो अपहरण का मामला दर्ज करेंगे। घबराए पिता ने सोती हुई बच्ची को गोद में उठा लिया और लौटाने के लिए पहुंच गया। जिसके बाद जब पिता सोसाएटी के गेट पर पहुंचा, तो वहां बहस के साथ ही हाथापाई भी हो गई।

कोर्ट के आदेश की भी हुई अवहेलना

इस पारिवारिक मसले पर कोर्ट की तरफ से आदेश में साफ कहा गया है कि बच्चे के सामने किसी भी तरह की बहस, लड़ाई या हाथापाई नहीं होनी चाहिए। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता ने बेटी को सोसाएटी के गेट पर मां को सौंपा। जिससे बाद महिला सोसाएटी में जाने लगती है, लेकिन पीछे से पति कुछ कहता है और महिला सोई बच्ची को खड़ा करके पति से झगड़ने लगती है। बात हाथापाई पर पहुंच जाती है। तब सोसाएटी के गार्ड बीच-बचाव करते हैं। जानकारी के मुताबिक, एनआरआई पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

By Super Admin | July 19, 2024 | 0 Comments

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे बाइक चोर को नोएडा बीटा-2 थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहा था। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है।

चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक बरामद

नोएडा थाना बीटा-2 पुलिस ने नट मढैय्या गोल चक्कर के पास से चोरी की बाइक पर घूम रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान प्रमोद पुत्र राजपाल के तौर पर हुई है, जोकि हाथरस का रहने वाला है। पकड़ा गया अभियुक्त चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर फर्जी नंबर प्लेन ( DL4SDJ8910) लगाकर घूम रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग को दौरान पकड़ लिया।

रेकी कर करता था चोरी

पुलिस द्वारा दी गई सूचना के मुताबिक, अभियुक्त शातिर किस्म का वाहन चोर है, जो रेकी करके मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके बाद पकड़े न जाने और धोखा देने की नीयत से बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाता है।

By Super Admin | July 11, 2024 | 0 Comments

सार्वजनिक स्थानों पर बार बनाकर जाम छलका रहे 296 शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने एक बार फिर शराबियों पर शिकंजा कसा है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर शुक्रवार की शाम को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस दौरान सेंट्रल जोन के पुलिस अधिकारी टीम के साथ सार्वजनिक स्थान जैसे पार्क सड़क के किनारे या दुकान के सामने बैठकर शराब पी रहे 216 शराबियों को गिरफ्तार किया। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 292 बीएनस के तहत केस दर्ज किया गया है।नोएडा पुलिस कमिश्नरेट कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चला कर कार्रवाई कर रही है।

इसके पहले भी सैकड़ो लोगों को खुले में शराब पीते हुए पाए जाने पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया की खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिए गए हैं।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1