मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल पहले लोग अपनी जरूरतों के लिए और जानकारी प्राप्त करने के लिए करते थे, लेकिन अब तो इसका इस्तेमाल तस्करी के लिए भी किया जाने लगा है। जी हां आप सही समझ रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है, जो ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी का काम करते थे। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद गांजे की कीमत 22 से 25 लाख रुपए
डीसीपी विद्या सागर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और CRT/ स्वाट 2 की संयुक्त टीम ने सेक्टर 27 से एक सूचना के आधार पर दो लोगों को 2 लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों कारों की बोनेट और डिग्गी में करीब एक कुंतल दो किलो गांजा भरा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास शर्मा निवासी विजय नगर गाजियाबाद और कपिल चौधरी निवासी गांव चचंलपुर बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी कुनाल फरार चल बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि बरामद गांजे की कीमत करीब 22 से 25 लाख रुपये है।
ZOOM ऐप के जरिए की होती थी बुकिंग
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कपिल चौधरी गिरोह का सरगना है। इस मामले में फरार आरोपी कुनाल, सरगना कपिल का भांजा है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उड़ीसा और शिलांग से लाते थे गांजा
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा और शिलांग से 10 हजार रुपये प्रति किलो गांजा लग्जरी कारों की बोनेटे और डिग्गी में डालकर लाते थे। और उसे पंजाब दिल्ली, एनसीआर में 20 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचते थे। यहां यह काम मिथुन नामक युवक करता था। पुलिस का दावा है कि मिथुन मुरादाबाद का रहने वाला है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Uttar Pradesh: किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार किसान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में इस बार किसानों ने नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में महापंचायत करते हुए प्रदर्शन किया है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण पर उनकी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई जबरदस्ती की जाएगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत
जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के लिए खिलाफ महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि उनके पास जमीन के पूरे कागजात है. इसके बावजूद प्राधिकरण उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है. इस जमीन को उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.
आंदोलन की दी चेतावनी
इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जमीन के साथ प्राधिकरण किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ करती है तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान संगठन एकता ने समर्थन दिया.
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर अराजक तत्वों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सेक्टर 126 में एक निजी यूनिवर्सिटी के पास नो पार्किंग जोन में खड़ीं सैकड़ों गाड़ियों के चालान किये हैं, जबकि दर्जनों गाड़ियों को सीज कर दिया गया।
यूनिवर्सिटी के पास रायपुर में नशे का सामान बेचने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिगरेट और हुक्का बेचने वालों की दुकानें बंद करा दी। इसके साथ ही, उन्हें चेतावनी भी दी गई। हुक्का बेचने वालों ने पुलिस कार्रवाई के बाद हुक्के की दुकान बंद कर जूस और कोल्ड ड्रिंक की दुकान खोल ली।
सभी रेस्टोरेंट, ढाबा और होटल वालों को लाइसेंस लेकर दुकानें संचालित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही, PG में रहने वाले लोगों का भी सत्यापन शुरू कराया गया है। पुलिस की चार टीमें कार्रवाई में जुटी हुई हैं। ACP प्रथम प्रवीण कुमार सिंह के नेतृव में कार्रवाई जारी है। पुलिस कार्रवाई से इलाके के लोग खुश हैं। अराजकता खत्म होने पर उन्होंने पुलिस की सराहना की।
Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटना भी बढ़ती जा रही है। आए दिन किसी न किसी वाहन में आग लगने की खबरें भी सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक कार में अचानक आग गई, जिसके चलते मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें, गौतमबुद्ध नगर में अप्रैल के महीने में आग की कई घटनाएं सामने आईं हैं। पहली घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र से सामने आई थी। जब चलती कार अचानक आग का गोला बन गई थी। यहां स्टेलर जीवन सोसाइटी के पास चलती कार में अचानक आग लग गई। इस दौरान जैसे तैसे ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
आग लगने की दूसरी घटना यथार्थ हॉस्पिटल के पास हुई। यहां पर लगी आग की लपटों को दूर से भी देखा जा सकता था। इतना ही नहीं बल्कि भीषण गर्मी के चलते लगातार किसानों की फसलों में भी आग लग रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024