Noida: देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भीषण बारिश और बाढ़ का कहर जारी है। इसी कड़ी में नोएडा में मंगलवार को तेज बारिश हुई। तेज बारिश के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जलभराव से दोनों प्राधिकरण के विकास के दावों की पोल खुलती नजर आई।
तिलपता गांव में बाढ़ जैसे हालात
बता दें कि तेज बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया। जिसकी वजह से कार और गाड़ी फेल हो गए। पूरे तिलपता गांव पानी से लबालब हो गया, यहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। थोड़ी से बारिश से तिलपता गांव की मुख्य सड़क पर पानी भर गया। जिसमें फसने से बाइक और गाड़ी रोड पर बंद हो गई। बारिश से भरे पानी की वजह से लोगों को ही काफी परेशानी हुई।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024