Noida: गर्मी का मौसम आ गया है। अप्रैल के महीने में ही लोगों को जून का एहसास होने लगता है। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत पानी की होती है। अब इसी परेशानी को दूर करने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है। जी हां नोएडा और गाजियाबाद के लाखों लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बुधवार देर रात को गंगाजल की सप्लाई वापस से शुरू कर दी गई है, जिसके बाद अब लोगों को पानी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बता दें कि, कुछ दिन पहले गंगाजल लाइन की सप्लाई बंद की गई थी, जिस कारण लोगों को काफी परेशानी हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, छिजारसी के पास गंगाजल की पाइपलाइन लीकेज हो रही थी। ऐसे में लगातार पानी बर्बाद हो रहा था। इसे देखते हुए टीम ने गंगाजल की सप्लाई को बंद कर दिया। साथ ही इसे ठीक करने पर भी काम शुरू कर दिया था, जोकि बुधवार देर रात तक ठीक भी हो गया।
कहा जा रहा है कि, जहां से गंगाजल की पाइपलाइन का लीकेज हो रहा था, वहां 100 मीटर का हिस्सा बदलकर माइल्ड स्टील की लाइन डाली गई है। जिससे अब लीकेज की समस्या नहीं होगी। इस दौरान अधिकारियों का कहना है कि गंगाजल की पाइपलाइन लीकेज होने के कारण काफी पानी बर्बाद हुआ। लेकिन अब इस समस्या को दूर कर दिया गया है। साथ ही पानी भी सुचारों कर दिया गया है। अब लोगों को भरपूर पानी मिलेगा, वो भी बिना किसी परेशानी के।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024