Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं सामान्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बैठक का संचालन करते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितेषी गांव सहित 9 थीम निर्धारित की गई हैं। जिनके अनुरूप ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनी थीम निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करनी है।
थीम के अनुसार बनाई जाए कार्य योजना
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत में थीम का निर्धारण करते हुए कार्य योजना तैयार कराई जाए। ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए थीम का निर्धारण कर थीम से संबंधित विभागीय अधिकारी को नामित कर दिया जाए। ताकि निर्धारित की गई थीम को लेकर जो कार्य योजना तैयार की जा रही है उसको मानकों के अनुरूप तैयार किया जा सके।
कार्य योजना तैयार कर पोर्टल पर करें अपडेट
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 जनवरी तक, क्षेत्र पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को 29 फरवरी व जिला पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 मार्च 2023 तक ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। बैठक में ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।
Noida: शासन द्वारा ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन पर कार्रवाई के निर्देशानुसार डीएम मनीष कुमार वर्मा द्वारा 8 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। टास्क फोर्स कमेटी को जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए प्रत्येक माह औचक निरीक्षण के साथ-साथ नियमित रूप से कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी कड़ी में रविवार को ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसा गया।
सुबह अभियान चलाकर कार्रवाई की गई
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी खनन अतुल कुमार ने बताया कि जिले में परिवहन और खनन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्रवाई की गयी। 10 ओवर लोड वाहनों और 2 अन्य वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यह कार्यवाही प्रातः 4 बजे से 9 बजे तक डीएनडी, कालिंदी कुंज पर की गई। सभी 12 वाहनों को थाना सेक्टर-126 कालिंदी कुंज में खड़ा कराया गया है। ओवर लोड माल के अतिरिक्त कई वाहनों में पंजीयन चिन्ह अस्पष्ट होने और निर्माण सामाग्री त्रिपाल से ढका न होने, रिट्री रिफ्लेक्टर न लगा होने, फिटनेस प्रमाणपत्र न होने व कर न जमा होने के कारण कारर्वाई की गई है।
ड्राइवरों के लाइसेंस होंगे सस्पेंड
खनन विभाग द्वारा बिना परमिट व ओवरलोड वाहनों पर लगभग 3 लाख 84 हजार रुपये व परिवहन विभाग द्वारा 6 लाख 26 हजार रुपए प्रशमन शुल्क और कर सहित कुल लगभग 10 लाख 10 हजार रुपए जुर्माना लगाते हुए ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन और परमिट निलंबन की संस्तुति की गई है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि आगे भी जनपद में ओवर लोड संचालित वाहनों और खनन सामाग्री के अवैध परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जायेगी।
Noida: हाईटेक सिटी नोएडा में जिस तेजी से विकास हो रहा है। यहां कि जमीनों के भाव भी आसमान छू रहें हैं। ऐसे में आए दिन जमीनी विवाद सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला नोएडा के थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सोरखा गांव में सामने आया है। सोरखा गांव में आश्रम के नाम पर जमीन के कब्जा करने का आरोप लगा है।
1 हजार की जगह 22 सौ गज जमीन पर किया कब्जा
सेक्टर 29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में गाजियाबाद के रहने वाले सुखप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि 2022 में ब्रह्म कुमारी आश्रम संस्था वाले उनके पास आए और करीब 1,000 गज जमीन में आश्रम खोलने के लिए उनसे बात की, जिसके बाद जमीन के मालिक और आश्रम के कुछ पदाधिकारी के बीच पैसे का लेनदेन हुआ। 1,000 गज जमीन आश्रम के नाम रजिस्ट्री कर दी। सुखप्रीत सिंह का आरोप है की बात करीब 1,000 गज जमीन की हुई थी लेकिन आश्रम के पदाधिकारी द्वारा धीरे-धीरे करीब 2,200 जमीन पर कब्जा कर लिया। इसको लेकर आश्रम के पदाधिकारी द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से भी गुहार लगाई गई राहत नहीं मिली। सुखप्रीत सिंह का कहना है कि आश्रम के लोगों द्वारा आए दिन उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जाता है।
जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई
बता दें कि जमीन मालिक और आश्रम के अधिकारियों के बीच ज़मीन पर कब्जे को लेकर झड़प के मामले पहले भी आ चुके हैं, जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जमीन के मालिक सुखप्रीत सिंह ने पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन सभी दस्तावेजों की जांच करने और आश्रम द्वारा की जा रही मनमानी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई है।
गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में 27 मौतों के बाद यूपी अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही नोएडा के किड्ज गेमिंग जोन का गौतमबुद्धनगर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने प्रदीप कुमार चौबे ने निरीक्षण किया। इस दौरान गेमिंग जोन की सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से जांचा-परखा भी गया। इसके साथ ही अग्निशमन विभाग, मनोरंजन अधिकारी, विद्युत सुरक्षा विभाग की ओर जिले के सभी गेमिंग जोन में जांच अभियान अभियान चलाया गया। दो दिन चले जांच अभियान में सामने आया है कि नोएडा के 27 में चार गेमिंग जोन बिना फायर एनओसी के खिलाफ चल रहे थे। चारों गेमिंग जोनों के संचालकों को मंगलवार को नोटिस दिया गया है। बुधवार को सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा सकती है।
इन मॉल के गेमिंग जोनों का किया गया निरीक्षण
जिले में सेक्टर-18 स्थित माल आफ इंडिया, सेक्टर-38ए स्थित जीआइपी, फन सिटी, स्पेक्ट्रम माल, स्मैश, टिंगलैंड, मिरर मांज, स्नोवल्ड, द हिंडन आवर, वेदा एंडवचैर, पीवीआर लाजिक्स, मिस्टीरियस रुमस, नोएडा प्ले बॉक्स, टाइम जोन, कोड ब्रेक नोएडा, अप्पू घर एक्सप्रेस सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई शापिंग मॉल में गेमिंग जोन है। मंगलवार को नोएडा के ब्लू सफायर मॉल स्थित अमीबा गैलेक्सी, सेक्टर-129 स्थित स्मैश गुलशन मॉल, सेक्टर-132 स्थित रोहिल्लापुर में क्लाइंब सिटी, गौर सिटी माल स्थित टाइम जोन, हैमलेस, ईस्ट लंदन टायज, एलइडी किड्स, रिले एंड पार्टी कार्निवल गैलेक्सी, ग्रेटर नोएडा के ग्रैंड वेनिस माल स्थित स्काई वाक, स्नो मस्ती, मस्ती ट्रैंपोलिन पार्क, ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनाट प्लेस स्थित आमोद का निरीक्षण किया गया।
बिना अनुमति चल रहे 4 गेमिंग जोन बंद
अग्निशमन विभाग की ओर से जांच में सामने आया है कि जिले में 27 गेमिंग जोन हैं। इनमें चार बिना अनुमति के चल रहे थे। सेक्टर-41 डायमंड, सेक्टर-104 स्थित हिंग, सेक्टर-75 स्थित स्पेक्ट्रम माल और गौर सिटी माल के अंदर एक गेमिंग जोन बिना अनुमति संचालित होता मिला है। इन गेमिंग जोन को बंद करा दिया गया है। प्रवेश मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों द्वारा गेमिंग जोन के संचालकों को निर्देश दिया गया है कि वह सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रखें। क्षमता से अधिक व्यक्तियों को जोन में प्रवेश न दिया जाएं।
बिना फायर एनओसी चल रहे अस्पतालों पर भी होगी कार्रवाई
अग्निशमन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग को बिना फायर एनओसी चल रहे 50 अस्पताल की लिस्ट सौंपी है। डिप्टी सीएमओ डॉ. चंदन सोनी का कहना है कि जांच के दौरान पता चला है कि फायर विभाग की ओर से जनवरी में निरीक्षण किया गया था। इसके बाद नौ अस्पतालों ने फायर उपकरण दुरुस्त कराते हुए एनओसी प्राप्त कर ली है। वहीं 17 अस्पतालों ने एनओसी के लिए आवेदन कर रखा है। बाकी बचे हुए 23 अस्पतालों की लिस्ट झोलाछाप और बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अधिकृत डा. जैसलाल को सौंपी है। जिन अस्पतालों ने आवेदन कर रखा है। वहां भी निरीक्षण कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। विभाग मानकों की भौतिक जांच करेगा। गड़बड़ी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करेंगे। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा बिना फायर एनओसी चल रहे अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशत किया गया है। बता दें कि जिले के अधिकतर निजी अस्पतालों के लाइसेंस नवीनीकृत हो गए हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ इससे राहत मिलने वाली नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी आडिट शुरू होने वाला है। इनमें फेल होने पर लाइसेंस को खतरा हो सकता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022