Noida: कोतवाली 39 क्षेत्र में स्थित पॉश सेक्टर 104 के हाजीपुर मार्केट में कार में बैठे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे और 5 राउंड गोली चलाकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली 39 पुलिस की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
5 राउंड गोलियां चलाने से युवक की मौके पर मौत
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 100 स्थित लोटस ब्लुवर्ड सोसायटी निवासी सूरजभान प्रतिदिन की तरह सेक्टर 104 में स्थित एनीटाइम फिटनेस जिम में एक्सरसाइज करने आया था। सूरजभान शुक्रवार को एक्सरसाइज करने के बाद अपनी लाल रंग की कार में बैठकर केले खा रहा था। इस दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश मौके पर पहुंचे और सूरजभान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। पांच राउंड गोली चलाने के बाद बदमाश मौके से भाग गए। गोली लगने के बाद ही सूरजभान की मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाशों की तलाश जारी
नोएडा डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली 39 पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी है और पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024