नोएडा में बाइक की चोरी करने वाले चार शातिक चोरों को पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। सेक्टर 39 और सेक्टर 113 दोनों सेक्टर की पुलिस ने मिलकर 4 चोरों को पकड़ा है और साथ बाइक भी बरामद की हैं।
कुल 30 बाइक हुई बरामद
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्र ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि सेक्टर 39 के थाना प्रभारी व उनकी टीम ने और सेक्टर 113 थाना प्रभारी व उनकी टीम ने मिलकर कुल 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें सेक्टर 39 में पकड़े गए अभियुक्तों के पास 11 और सेक्टर 113 में पकड़े गए अभियुक्तों के पास 19 बाइक बरामद हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी के साथ ही 3 स्कूटी और एक ई-रिक्शा भी बरामद हुआ है।
अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज हैं पहले से मामले
पुलिस ने बताया दोनों जगह से पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कई मामले पहले से दर्ज है। पुलिस ने शुरुआती पूछताछ में पता लगाया है कि ये शौक पूरा करने के लिए सस्ते दाम पर बाइक चोरी करके बेच दिया करते थे। बाइक की चोरी के लिए आरोपी रैकी करके घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के द्वारा 50 से ज़्यादा घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। अब पुलिस और जानकारी इकट्ठा करके गिरोह के अन्य लोगों की तलाश करेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024