Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र जीआईपी मॉल स्थित गार्डन गैलरिया में शनिवार की देर रात जमकर बवाल हुआ। मॉल के अंदर शराबियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित गार्डन गैलरिया के F बार में शनिवार देर रात शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया। शराबियों के बीच नशे में जमकर लात-घूसे और शराब की बोतलें भी चली। इस मारपीट का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। रविवार को जब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस को जानकारी हुई। एसीपी वन नोएडा रजनीश वर्मा ने बताया कि बार में मारपीट मामले में चौकी या थाना सेक्टर-39 पर किसी ने सूचना या शिकायत नहीं दी है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर थाना प्रभारी सेक्टर-39 को जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है।
बता दें कि गार्डन गैलरिया में बीते दिनों बिहार के रहने वाले प्रदीप नाम के शख्स को बाउंसर द्वारा पीट-पीटकर अधमारा किया गया था। बाद में इलाज के दौरान प्रदीप की अस्पताल में मौत हो गई थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024