Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर वासियों को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। जी हां सितंबर महीने में जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की शुरुआत हो जाएगी, जिसको लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।
इस दौरान एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन का कहना है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों का खास ख्याल रखा जाएगा। इसको लेकर अब बर्ड ग्रुप कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ है, जोकि एक भारतीय कंपनी है। ये कंपनी अब तक देश में 21 एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। कहा जाता है कि बर्ड ग्रुप कंपनी टर्मिनल बिल्डिंग से हवाई जहाज तक सामान पहुंचाने, रैंप की सुविधा, चेकिंग, ट्राली बैग और व्हीलचेयर आदि की सुविधाएं प्रदान करेगी।
जानकारी के मुताबिक,एयरपोर्ट से हर दिन करीबन 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। पहले चरण का विकास कार्य सितंबर 2024 में पूरा होने वाला है। जबकि दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा हो गया था।
बता दें कि, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सबसे जरूरी रनवे है। अभी तक यहां के लिए एक ही रनवे बनाया गया है। इतना ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट के पहले फेज को पूरा करन के लिए 10 हजार करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया था, जिसमें से 7,371 करोड़ रुपये खर्च हो गए है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022