परिनिर्वाण दिवस से पहले दलित प्रेरणा स्थल के पास ट्रैफिक डायवर्जन, कल होंगे कार्यक्रम

Noida: बुधवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में परिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन होना है। अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार यानि कल सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट को डायवर्ट किया है।

परिनिर्वाण दिवस पर अलग-अलग राजनीतिक दलों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता पहुंचेंगे। जिससे दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाले रूट पर भारी ट्रैफिक दबाव देखने को मिलेगा। ट्रैफिक पुलिस ने इससे निपटने के लिए पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है। किसी भी तरह की यातायात असुविधा उत्पन्न ना हो इसके लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है। हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर किसी भी तरह की यातायात से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं।

कैसा रहेगा डायवर्जन

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले मार्ग पर महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर-37 की ओर यातायात का डायवर्जन किया जाएगा।

फिल्म सिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर-18 की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा।

सेक्टर-14ए फ्लाई ओवर से सेक्टर-15 गोल चक्कर की ओर यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। इस ट्रैफिक को सेक्टर-15 गोल चक्कर से रजनीगंधा चौक, अट्टापीर चौक, सेक्टर-37 होकर निकाला जाएगा।

यहां पर होगी पार्किंग की व्यवस्था

  • बसों की पार्किंग डीएनडी टोल के पास बाएं ओर होगी।
  • परी चौक, सेक्टर-37, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग दलित प्रेरणा स्थल के गेट नंबर-1 के अंदर होगी।
  • दिल्ली की ओर से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग फिल्म सिटी के अंदर बनी मल्टीलेवल पार्किंग में होगी।
  • कालिंदी कुंज की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सेक्टर-95 गंदा नाला के पास बनी दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग की अंडर ग्राउंड पार्किंग में होगी।

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

आज किसान नोएडा में ट्रैक्ट्रर सहित निकालेंगे मार्च, ट्रैफिक पुलिस ने किया रूट डायवर्जन

Noida: भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा आज नोएडा में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान संगठन विभिन्न स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से आकर नॉलेज मैट्रो स्टेशन पर एकत्रित होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बडा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, एलजी गोलचक्कर से माउजर बीयर गोलचक्कर तक तथा माउजर बीयर गोलचक्कर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालेंगे।

यहां रहेगा रूट डायवर्जन

किसानों के पैदल मार्च को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, जिससे आम लोगों को दिक्कत न हो। सुचारू यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने के लिए गलगोटिया कट, परीचौक, एलजी गोलचक्कर, माउजर बीयर गोलचक्कर, दुर्गा टाकीज गोलचक्कर व सूरजपुर चौक से आवश्यकता पडने पर यातायात का डायवर्जन किया जायेगा। यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। वहीं, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मारर्गों का प्रयोग करने और यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क करने की अपील की है।

रूट डायवर्जन प्लान


1- गलगोटिया कट से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात गलगोटिया कट से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- आईएफएस विला गोलचक्कर से एक्सपोमार्ट गोलचक्कर होकर एलजी की ओर जाने वाला यातायात पी-03 गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- एलजी गोलचक्कर से नॉलेज पार्क होकर एक्सपोर्ट गोलचक्कर की ओर आने वाला यातायात एलजी गोलचक्कर से परीचौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा।
4- सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाला यातायात सूरजपुर से तिलपता गोलचक्कर होकर 130 मीटर रोड से गन्तव्य को जा सकेगा।
5- परीचौक से सूरजपुर की ओर जाने वाला यातायात अल्फा कॉमर्शियल गोलचक्कर से 130 मीटर रोड होकर गन्तव्य को जा सकेगा।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

नोएडा में लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू, घर से निकलने से पहले पढ़े ये एडवाइजरी

Noida: गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जोकि 25 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल यानी मतदान वाले दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।

डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी

डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक, लोकसभा चनाव के लिए दूसरे चरण 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। इसके चलते जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके तहत फूल मंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। फूल मंडी तिराहे से गेट नंबर-3, 4, और 2 के सामने से लेकर सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक रास्ता बंद रहेगा। यहां सिर्फ अधिकारियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।

इन रास्तों में बदलाव

डीसीपी ने आगे बताया कि भंगेल से सूरज पुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे, परी चौक होकर जा सकेंगे। फूल मंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज टू तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने रास्ते जा सकेंगे। बता दें,गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख लोग मतदान करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं।

By Super Admin | April 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1