नोएडा के सेक्टर 67 में बुधवार को फर्नीचर की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना मिलने पर दमकल विभाद की गाड़ियां वहां पहुंचीं और आग पर काबू पाया। मौजूदा समय में आग को पूरी तरह से बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
आग लगने की वजह ?
फर्नीचर की फैक्ट्री में आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। हालांकि गनीमत है कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने के बाद इलाके में हड़कप मच गया और आस-पास की जगह को खाली कराया गया। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, जिन्हें देखकर आग कितनी भीषण लगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
नोएडा से लगातार आग लगने की खबरें सामने आ रही हैं। नोएडा सेक्टर 67 की एक निजी कंपनी में भीषण आग लग गई। आग इतनी खतरनाक थी कि धुएं से आसमान काला पड़ गया, आसपास की कंपनी को खाली कराया गया। पुलिस और फायर विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।
आस से मचा हड़कंप
कंपनी में लगी आग से आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत और आस-पास की कंपनियों से लोगों को खाली कराया। बताया जा रहा है कि आग बेहद भीषण थी, इसलिए दूसरी निजी कपंनियों तक पहुंचने की बात से लोग काफी घबरा गए और जगह को खाली किया।
लाखों का माल जलकर खाक
कंपनी में लगी आग से लोगों को बाहर निकाल जगह को खाली करा लिया गया। राहत की खबर ये है कि अभी तक इससे किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है। लेकिन कंपनी का लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर विभाग आग पर पूरी तरह से काबू पाने में मश्क्कत कर रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024