न पुलिस का खौफ और न ही समाज में शर्मिदा होने का डर, नोएडा सेक्टर 49 की VDS मार्केट का एक वीडियो काफी वायरल है। इस वीडियों में एक व्यक्ति इलाके में घूमकर वहां मौजूद लोग, कैसे बिना किसी डर के खुले में हाथों में शराब की बोतले लिए, कोई गाड़ी पर बैठ कर, तो कोई दोस्त के साथ अल्कोहल का सेवन कर रहा है, ये दिखाता नजर आ रहा है।
देखें वायरल वीडियो
शाम होते ही लगती है शराबियों की महफिल
नोएडा सेक्टर-49 की फेमस वीडीएस मार्केट में बीच रोड़ पर शाम होते ही शराबी नजर आते हैं। दोस्तों संग खुले में बिना किसी डर के शराब पीते हैं।
महिलाओं को बदलना पड़ता है रास्ता
शराबियों से लोग तो परेशान होते ही हैं, लेकिन महिलाओं को इस चक्कर में अपना रास्ता बदलना पकड़ा है। रात के समय पर नशे में धुत लोग रोड़ पर होते हैं, जिससे सुरक्षा और बड़ा मुद्दा बन जाता है।
शराबियों के खिलाफ पुलिस नहीं कर कोई कड़ी कार्रवाई
लोगों का कहना है कि सेक्टर 49 थाना पुलिस यहां पर गस्त नही कर रही हैं। जिससे इन लोगों में कोई डर नहीं है, वो खुलेआम शराब पी रहे हैं। जो भी व्यक्ति इससे प्रभावित होता है, उन सब में इस मामले को लेकर नाराजगी है, खासकर महिलाओं में इसको लेकर नाराजगी ज्यादा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024