नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़ें तीन वाहन और मोबाइल चोर, चोरी की 4 मोटरसाइकिल भी हुईं बरामद

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जोकि मोबाइल और वाहन की चोरी करते थे। अभियुक्तों के पास के पुलिस ने तमंचा, कारतूस, अवैध चाकू, मोबाइल और मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं।

मोबाइल और वाहन चोरी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

नोएडा सेक्टर 24 थाना पुलिस ने बुधवार को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर वाहन व मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों की गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान कुणाल मिश्रा (20) पुत्र मनोज कुमार, नितिन (20) उर्फ रितिक पुत्र भगवान सिंह और पंकज (22) पुत्र प्रदीप के तौर पर हुई है।

अवैध चाकू, तंमचा के साथ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को पुलिस ने हरिदर्शन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास तमंचा .315 बोर, एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, एक अवैध चाकू, 3 चोरी के मोबाइल और 4 मोटरसाइकिल मिली है। दो आरोपी कुणाल और नितिन गाजियाबाद के रहने वाले हैं। वहीं, पंकज मयूर बिहार दिल्ली का रहने वाला है।

By Super Admin | August 14, 2024 | 0 Comments

सांसद का ड्राइवर बताकर रोक रखा था रास्ता, दिखा रहे थे दादागिरी! पुलिस ने निकाली हेकड़ी किया गिरफ्तार

नोएडा से ड्यूटी के बाद घर जा रहे आरक्षी के साथ रविवार को चार लोगों ने बदसलूकी की। रोड़ पर लगाए वाहनों को हटाने की बातचीत, बहस में बदल गई। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को पकड़ लिया है।

वाहन खड़ा कर रोक रखा था रास्ता

रविवार को अपनी ड्यूटी खत्म करके पीआरवी वाहन पर तैनात आरक्षी गिझोड़ ग्राम की तरफ जा रहा था। जहां पर चार लोगों ने अपने वाहन इस तरह से खड़े किए थे, कि रास्ता रोक रखा था। जिसपर आरक्षी ने आपत्ति जताई और वाहन हटाने को कहा। इसपर चारों व्यक्तियों ने अपनी मोटरसाइकिल हटाने से इंकार कर दिया और साथ ही आरक्षी के साथ बदसलूकी भी करने लगे। आरोपियों की पहचान शिवकुमार पुत्र नरेंद्र यादव, दीपक पुत्र नरेंद्र यादव, शिवम पुत्र नरेंद्र यादव और अनूप पुत्र राजू यादव के तौर पर हुई है।

पुलिस ने पकड़ा, निकाली हेकड़ी

इस पूरे मामले की जानकारी आरक्षी ने नोएडा सेक्टर-24 थाना को दी। जिसपर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, ये लोग सांसद का ड्राइवर होने की बात कर रहे थे। लेकिन पुलिस द्वारा बताया गया है कि चारों अभियुक्तों में कोई भी सांसद का ड्राइवर नहीं है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1