बारिश ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल, RTO ऑफिस के बाहर सड़के हुईं जलमग्न

नोएडा में बरसात ने मौसम को ताजगी से भर दिया है। लेकिन बारिश के पानी का निकास सही न होने के चलते सड़के जलमग्न हो गईं हैं। नोएडा आरटीओ दफ्तर के बाहर तो पानी का सैलाब ही आ गया है, जिसकी वजह से लोग आरटीओ ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं।

बरसात ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल

नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल आरटीओ के बाहर सड़कों पर भरे पानी ने खोल दी है। आरटीओ ऑफिस के बाहर की दुकानों, स्टैंड, सड़क और तमाम जगह पानी लबालब भरा हुआ है। घंटे भर की बरसात से आरटीओ ऑफिस के बाहर चारों ओर सड़कों पर सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो

पानी की समस्या की वजह से लोग दफ्तर में काम नहीं करा पा रहे हैं। साथ ही तमाम लोग इस सैलाब के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जोकि काफी वायरल भी हो रहे हैं।

लगातार जारी है बरसात

नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश हो रही है। साथ ही आसमान में काले बादलों की दस्तक भी ये संदेश दे रही है कि ये बारिश अभी कुछ समय इसी तरह से जारी रहेगी।

By Super Admin | August 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1