Greater Noida: सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले तो रिश्वत लेना ही जैसे अपनी ड्यूटी समझते हैं। इसिलए तो प्रतिदिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी और कार्रवाई भी हो रही है लेकिन सुधरने का नाम नहीं लेते। अब ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रिश्वतखोरी का खेल सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हरियाणा से आ रहे ट्रक चालक से रिश्वत लिया
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे ओवरलोड वाहनों से रिश्वत ली जा रही है। हरियाणा से ग्रेटर नोएडा आ रहे बड़े हाइवा से आरटीओ विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा के RTO विभाग में तैनात ARTO स्टाफ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रक में बैठकर ARTO स्टाफ की जेब में पैसे रखता हुआ चालक नजर आ रहा है। नोएडा RTO पर पहले भी रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लग चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद RTO विभाग में हड़कंप मचा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।
नोएडा में परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी. अब परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए होने वाले टेस्ट आरटीओ कार्यालय में नहीं होगा. ये टेस्ट प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेटर में होगा. जो कि नोएडा के बिसाहड़ा गांव में है. दरअसल राज्य सरकार के स्तर से सभी जिलों में प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए 2023 में आवेदन मांगे गए थे. नोएडा में अब तक 2 मोटर ट्रेनिंग सेंटर जिसमें पहला मैसर्स शिवम मार्बल व दूसरा मैसर्स साई फायर एप्लीकेंस प्राइवेट लिमिटेड के आवेदकों को लेटर आफ इन्टेंट (LOI) परिवहन आयुक्त कार्यालय से जारी किया गया. जिसमें से मैसर्स शिवम मार्वल मोटर ट्रेनिंग सेंटर दादरी के पास बिसाहड़ा में बन कर तैयार हो गया है.
परिवहन आयुक्त ने दी बिसाहड़ा में बने सेंटर को मान्यता
परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को इस सेंटर को टेस्ट करने की मान्यता दे दी गई है. इसके साथ ही 1 अगस्त से ये पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा. इसके निर्देश भी कंपनी को दे दिए गए है. ताकि यहां ड्राइविंग टेस्ट हो सके. इसके अलावा जनपद में कुछ अन्य आवेदक द्वारा प्राइवेट मोटर ट्रेनिंग सेंटर बनाने के लिए आवेदन दिया गया है. इसमें मैसर्स एक्सिलिरेट इंस्टीयूट एवं मैसर्स वाईबी बिल्डर्स शामिल है. इस संबंध में फाइल परिवहन आयुक्त लखनऊ को भेजी गई है. वहां से अनुमति मिलने के बाद ही आगे की काम किया जाएगा.नोएडा एआरटीओ डॉक्टर सियाराम वर्मा ने बताया कि 1 अगस्त से दादरी के पास बिसाहड़ा में बने मोटर ट्रेनिंग सेंटर से ही स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य किया जाएगा.
नोएडा में बरसात ने मौसम को ताजगी से भर दिया है। लेकिन बारिश के पानी का निकास सही न होने के चलते सड़के जलमग्न हो गईं हैं। नोएडा आरटीओ दफ्तर के बाहर तो पानी का सैलाब ही आ गया है, जिसकी वजह से लोग आरटीओ ऑफिस नहीं जा पा रहे हैं।
बरसात ने खोली प्राधिकरण के दावों की पोल
नोएडा प्राधिकरण के दावों की पोल आरटीओ के बाहर सड़कों पर भरे पानी ने खोल दी है। आरटीओ ऑफिस के बाहर की दुकानों, स्टैंड, सड़क और तमाम जगह पानी लबालब भरा हुआ है। घंटे भर की बरसात से आरटीओ ऑफिस के बाहर चारों ओर सड़कों पर सिर्फ पानी ही नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो
पानी की समस्या की वजह से लोग दफ्तर में काम नहीं करा पा रहे हैं। साथ ही तमाम लोग इस सैलाब के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। जोकि काफी वायरल भी हो रहे हैं।
लगातार जारी है बरसात
नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश हो रही है। साथ ही आसमान में काले बादलों की दस्तक भी ये संदेश दे रही है कि ये बारिश अभी कुछ समय इसी तरह से जारी रहेगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024