नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ नकेल कसने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में थाना सेक्टर 113 पुलिस ने लोकल इंटेलीजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ अभियुक्त विकास पुत्र नंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शिव गेट से पर्थला की ओर जाने वाले सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना सेक्टर 113 नोएडा गौतमबुद्धनगर में आर्म्स एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024