नोएडा पुलिस ने अब नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ कमर कस ली है. पुलिस द्वारा ये कदम सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से उठाया गया है. इसी के तहत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम/द्वितीय/तृतीय के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने पर कुल 9 वाहनों को सीज किया गया. जबकि 5 वाहन स्वामियों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कर आगे की कार्रवाई की गई.
विशेष अभियान में 7580 वाहनों के कटे ई-चालान
इस दौरान बिना हेल्मेट के 4780, बिना सीट बेल्ट के 276, तीन सवारी के साथ 117 वाहन चालकों, मोबाइल फोन का प्रयोग कर वाहन चलाने वालों में 50 नाबालिगों, नो-पार्किंग में 884, विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 412 चालकों, ध्वनि प्रदूषण में 69, वायु प्रदूषण में 77, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट में 169, रेड लाईट उल्लंघन में 267, बिना डीएल के 83 और अन्य में 396 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान कुल ई-चालान 7580 वाहनों के काटे गए जबकि कुल 27 वाहन सीज कर दिए गए.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022