त्योहारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख एक अहम मुद्दा हो जाता है। देशभर में मोहर्रम 7 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। साथ ही कावड़ यात्रा 22 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक होगी। श्रद्धालु नोएडा से होते हुए हरिद्वार की तरफ जाते हैं। इस सब के मद्देनजर नोएडा पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है। मोहर्रम और कावड़ यात्रा को देखते हुए डीसीपी राम बदन ने क्षेत्र का जायजा लिया और साथ ही संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश भी दिए।
कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए पुलिस ने शुरु किए व्यापक इंतजाम
नोएडा पुलिस ने आने वाले दिनों में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को देखते हुए व्यापक इंतजाम कर रही है। साथ ही अधिकारी लगातार लोगों के बीच बैठक कर रहे हैं। डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह की देखरेख में और एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के निर्देशन में एसीपी नोएडा-1 प्रवीण कुमार ने थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में आगामी कांवड यात्रा, मोहर्रम तथा तीनों नये कानूनों के संबंध में पदाधिकारियों व नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक किया।
माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर
पुलिस प्रशासन ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पूरी तरीके से सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने में लगा है। कावड़ यात्रा में लाखों श्रद्धालु नोएडा से होते हुए हरिद्वार की तरफ जाते हैं। कावड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन भी किया जाएगा, जिसके लिए प्लान अभी से तैयार किया जा रहा है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा से लाखों भक्त इस कावड़ यात्रा में शामिल होते हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार इस यात्रा को पूरी तरीके से सुरक्षित बनाने के लिए अभी से अपने प्रयास में जुट गई है। साथ ही माहौल खराब करने वालों पर पैनी नजर रखी जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024