Noida: नोएडा पुलिस और लुटेरों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को कॉबिंग के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भागते हुए बदमाशों की फिसल कर गिरी बाइक
नोएडा पुलिस कमिश्रनेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस को रात में चेकिंग के दौरान इंडस वैली पब्लिक स्कूल सेक्टर-62 के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आती हुई दिखी। पुलिस ने बाइक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन बाइक सवार तेजी से भगाने का प्रयास किया गया। जिसपर पुलिस टीम ने पीछा किया तो मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। इसके बाद बाइक सवार बदमाशों द्वारा भागते हुए पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश सालिक उर्फ सादिक व दीपक के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, तीसरे बदमाश सनी को दौड़कर पकड़ लिया गया।
लूट के माल बरामद
बदमाशों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल हीरो एच एफ डिलेक्स, 02 अवैध तमंचे मय 01 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर, 05 लूटे गये मोबाइल फोन, लूटे गये 2300 रुपये नगद व एक लाल रंग का पिठठु बैग बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाशों द्वारा बताया गया कि एक मोबाइल फोन व 2300 रुपये बडे डी पार्क व अन्य मोबाइल छोटे डी पार्क व अन्य क्षेत्रों से लूटे गये थे। इससे पहले भी यह लोग लूट की कई घटनाएं नोएडा में कर चुके हैं। बदमाश पहले भी मेरठ व अन्य जनपदों से लूट व चोरी में जेल जा बदमाशों चुके जा चुके है। घायल को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022