नोएडा पुलिस का सराहनीय कार्य, गहरे सीवर में गिरे किशोर की तत्काल पहुंचकर बचाई जान

Noida: नोएडा पुलिस की तत्परता से किशोर की जान बच गई। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने गहरे सीवर में गिरे किशोर को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर सकुशल बाहर निकालकर जान बचाई। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया से की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, रविवार को रात्रि करीब 11.15 बजे सेक्टर-113 पुलिस को सूचना मिली कि जोडियक सोसाइटी के गेट नंबर-1 के सामने पार्क के पास 20 फुट गहरे सीवर में गिर कोई गिर गया है।

बच्चे के परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-113 पुलिस की मौके पर पहुंची। इसके बाद आनन-फानन में सीवर में गिरे नकीब (16) पुत्र अनवारुल को बचाया। नकीब वर्तमान में सुंदर फार्म हाउस के पास सर्फाबाद में परिवार के साथ रहता है। जबकि मूलरूप से नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है। पुलिस ने नकीब के परिजनों को सूचना देते कराया और सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई पर किशोर के परिजनों व आस-पास के लोगों द्वारा प्रशंसा कर रहे हैं।

By Super Admin | May 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1