लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, 10 लाख रुपये जब्त

लोकसभा चुनाव को लेकर नोएडा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी के तहत चेकिंग के दौरान ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक लग्जरी कार से तकरीबन 10 लाख रुपये कैश बरामद किया है। वहीं पुलिस ने भारी रकम को कब्जे में लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी दी। अब आगे की पूछताछ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा की जा रही है। यह पूरा मामला बादलपुर औद्योगिक थाना क्षेत्र का है।

डॉ. प्रवीण गोयल की गाड़ी में 10 लाख रुपये कैश बरामद
वही मामले को लेकर बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के द्वारा औद्योगिक चौकी पर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान डॉ. प्रवीण गोयल की गाड़ी में 10 लाख रुपये कैश बरामद हुए। बताया जा रहा है कि इस मामले में प्रवीण गोयल से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी।

एक अस्पताल के मालिक हैं डॉ. प्रवीण गोयल
डॉ. प्रवीण गोयल एक अस्पताल के मालिक हैं। अब इस मामले में आगे की जांच इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा की जा रही है। पुलिस का कहना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी तरीके से चेकिंग की जा रही है। जो भी संदिग्ध वाहन आते-जाते हुए दिखाई देते हैं, उनको रोककर चेकिंग की जाती है। अगर किसी भी गाड़ी में आपत्तिजनक सामान या कैश बरामद हुआ तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में लुटेरों को दबोचा

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चूहडपुर अंडरपास के पास सर्विस रोड पर हुई। वहीं मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गुड्डू पुत्र असगर निवासी गाँव नंगला पंखियान उर्फ इसलाम नगर, थाना मिर्जापुर, जनपद शाहजहाँपुर और बाबू पुत्र मौहम्मद फारूख निवासी जाबर पार्क, खानपुर, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है।

बदमाश गुड्डू पैर में गोली लगने के कारण घायल
जानकारी के अनुसार बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी। जिसपर पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गुड्डू पुत्र असगर के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी से भरा 1 बैग, 2 अवैध तमंचे, 4 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस .315 बोर, घटना में प्रयुक्त ऑटो, पेचकश, प्लास आदि सामान बरामद हुआ है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। मौके से दो अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

अभियुक्त गुड्डू पंखिया गैंग का सक्रिय सदस्य
गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो घटना को अन्जाम देने के लिये एक दिन टैम्पू/ऑटो से रेकी कर अपराध के लिये स्थान को चिन्हित करते हैं और वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ प्लास, पेंचकस व तमंचा आदि अवैध असलहा को रखकर रात में घर का ताला, जाली, गेट आदि को तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे। अभियुक्त गुड्डू पंखिया गैंग का सक्रिय सदस्य है और पूर्व में थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2022 में नेवी अधिकारी के यहां डकैती के मुकदमे में जेल गया था। अभियुक्त गुडडू ने अपने गिरफ्तार सह-अभियुक्त बाबू व अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 08.03.2024 को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत बंद पडे मकान आई.एफ.एस सोसाइटी के विला में चोरी की घटना को अन्जाम दिया था। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

एक्शन मोड में नोएडा पुलिस, अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर नोएडा पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अभियुक्त नवीन सिंह पुत्र सत्यनारायण को नंगली पुस्ता कट के पास से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र बरामद
जानकारी के अनुसार पुलिस को अभियुक्त के पास से अवैध शस्त्र भी बरामद हुआ है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

By Super Admin | April 16, 2024 | 0 Comments

नोएडा पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से खोजे 368 मोबाइल फोन, खोए फोन वापस पाकर खुशी से चमके लोगों के चेहरे

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से लगातार तलाश कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा रहा है।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से खोजे मोबाइल

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा लोगो के चोरी/खोये हुए मोबाइल फोन को थाना स्तर पर पुलिस टीम बनाकर इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से तलाश किया जाता है एवं उन्हे जल्द से जल्द तलाश करके मोबाइल स्वामियों के सुपुर्द करने का कार्य किया जाता है। इसी क्रम में दिनांक 01.10.2023 से दिनांक 31.04.2024 तक कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा 368 मोबाइल फोन को सर्विलांस की सहायता से तलाश कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किया जा चुका है।

खोए फोन वापस पाकर लोगों ने किया पुलिस का धन्यवाद

सभी मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने खोये हुए फोन को वापस पाकर न सिर्फ गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया, बल्कि पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा भी की गयी। अपने खोए हुए फोन वापस पाकर सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे।

डीसीपी क्राइम श्री शक्ति मोहन अवस्थी बोले जारी रहेगा ये अभियान

नोएडा पुलिस की ओर से डीसीपी क्राइम श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने इस सब की जानकारी दी। साथ ही कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता से लोगो के मोबाइल फोन को तलाश करने का कार्य लगातार जारी रहेगा।

By Super Admin | May 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1