नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार लुटेरों को किया गिरफ्तार, 2 को लगी गोली, एक कार लेकर फरार

Noida: नोएडा में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। सेक्टर 142 थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

डंपिग यार्ड के पास हुई मुठभेड़

पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना सेक्टर 142 पुलिस द्वारा डंपिग यार्ड के पास शुक्रवार देररात चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को देख कार सवार भागने लगे। पुलिस ने शक होने पर पीछा करने किया। इस पर बदमाशों द्वारा गाड़ी से नीचे उतरकर फायरिंग शुरू कर दी। अपने बचाव में पुलिस ने फायरिंग की। जिसमें बदमाश  दीपक कुमार और कनोज उर्फ शाका गोली लगने से घायल हो गए। जबकि इनके दो साथी सचिन उर्फ चतरु और अजीत को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।

लूट के पैसे और हथियार बरामद
पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि 11 अगस्त को ग्राम मोहियापुर में लूटपाट की थी। बदमाशों के कब्जे से लूटे गए 1,12,600 रुपये, वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं एक पिस्टल 32 बोर, तीन तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

By Super Admin | August 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1