नोएडा पुलिस ने पकड़े दो चेन स्नैचर्स, बरामद हुई सोने की चेन, मोबाइल और तमंचा

नोएडा में चेन स्नैचर्स लोगों को अपना निशाना बनाते हैं। लेकिन बीते बुधवार को थाना ईकोटेक-1 पुलिस ने इंटेलिजेंस और सूत्रों की मदद से दो चेन स्नैचर्स को पकड़ लिया है। दोनों अभियुक्तों के पास छीने हुए मोबाइल, तमंचा और भी सामान बरामद हुआ है।

इंटेलिंजेंस की मदद से पकड़े गए दोनों अभियुक्त

बीते दिन नोएडा ईकोटेक पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये मोबाइल और चैन स्नैचर को पकड़ा लिया। इनकी पहचान राहुल शर्मा ( 20) और सचिन ( 22) के तौर पर हुई है। दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र शमशान घाट रोड तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है।

सोने की चेन, मोबाइल और तमंचा हुआ बरामद

पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास छीने गये मोबाइल, दो चैन के टुकडे (पीली धातु), अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई मोटर साइकिल (UP 38K 1772) भी जब्त की गई है।

By Super Admin | May 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1