नोएडा पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। गांजा तस्करी करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 800 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि बरामद किये गये गांजा की कीमत ब्लैक मार्केट में करीब 4 करोड़ रुपए है।
4 करोड़ का गाजा और 60 लाख का पेस्टीसाइट बरामद
पुलिस ने बताया कि नोएडा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने गांजे के बड़े खेप को पकड़ा है। जिससे 800 किलो गांजा और पेस्टीसाइट बरामद किया है। उनके मुताबिक, गांजे की कुल कीमत करीब 4 करोड़ और पेस्टीसाइट की कुल कीमत करीब 60 लाख है।
तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तीन लोगों को पकड़ा है। उनकी पहचान सुदामा, अनीश और प्रवीण नाम से हुई है। सुदामा गैंग का लीडर है और पहले भी अभियुक्त के नाम पर केस दर्ज हो चुके हैं। इसी के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ड्रक और वॉर्निंग देती हुई जो गाड़ी चलती है, वो भी बरामद की है।
उड़ीसा से लेकर दिल्ली सप्लाई करने जा रहा थे तस्कर
पुलिस ने बताया कि ये लोग दवाई के नीचे गांजा छुपाकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश से गांजा तस्करी कर दिल्ली लाते थे। उन्होंने बताया कि यह गांजा उच्च गुणवत्ता का है और ये तस्कर उसमें एक विशेष रासायनिक परिवर्तन मिलाते थे, जिसकी वजह से इसकी क्षमता कई गुना बढ़ जाती है। जब्त किये गये गांजा की कीमत करीब 40 हजार रुपए प्रति किलोग्राम है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024