Noida: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव है। टीम लगातार अभियान चलाकर बदमाशों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने चेकिंग अभियान चलाते हुए वाहन चोरों का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया, जिनके कब्जे से चोरी किए गए 10 वाहन भी बरामद हुए है।
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, सीआरटी/स्वाट टीम और थाना फेस 2 पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जोकि अन्तर्राजीय वाहन चोर है। पुलिस ने इस गैंग के दो सदस्यों को मौके से गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 09 चोरी की मोटर साइकिल और 01 चोरी की एक्टिवा स्कूटी को बरामद किया है।
बदमाशों को भेजा जेल
इस दौरान पुलिस अधिकारी का कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। इसी बीच दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जोकि वाहनों को चुराते थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई भी जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024