शाहरुख के हत्यारोपी करन को नोएडा पुलिस ने दबोचा, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम !

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने शाहरुख के हत्यारोपी करन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, दरअसल 9 जुलाई मंगलवार को ग्राम गुलिस्तानपुर में हुई मारपीट में शाहरुख नाम का शख्स बुरी तरह घायल हो गया. घायल शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी करन पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या था पूरा मामला?
शाहरुख की हत्या के आरोपी करन ने पूछताछ में बताया कि मृतक शाहरुख और अभियुक्त करन उपरोक्त दोनों ग्राम गुलिस्तानपुर में विजय भाटी के मकान में किराये पर रहते थे. जिनके बीच कल शाम अचानक किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे करन व उसके नाबालिग भाई ने मिलकर मारपीट शुरु कर दी. इसी मारपीट के दौरान करन ने डंडा उठाकर शाहरुख की आंख पर मार दिया. जिससे शाहरुख को गम्भीर चोट आ गयी और गम्भीर चोट लगने से शाहरुख की अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी. जिसके सम्बन्ध में शाहरुख के भाई ने थाना सूरजपुर पर तहरीर दाखिल कर मु0अ0सं0 373/2024 धारा 105 बी.एन.एस. बनाम करन व उसके भाई पर पंजीकृत कराया है.

By Super Admin | July 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1