पुलिस कमिश्नर ने 3 पुलिस चौकियों का किया उद्घाटन, कहा-ग्रेनो में अपराध पर लगेगा अंकुश


Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक कदम बढ़ाया है। इसके तहत पुलिस कमिश्नर ने शनिवार को तीन नवनिर्मित पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया। पुलिस कमिश्नर ने कासना थाना क्षेत्र में जिम्स, साइट 5 और सिरसा पुलिस चौकियों का उद्घाटन किया।


पीड़ितों की त्वरित सुनवाई होगी


उद्घाटन के मौके पर कमिश्र लक्ष्मी सिंह ने कहा कि इन पुलिस चौकियों के शुरू होने से क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ेगी। इसके साथ ही अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगेगा। नई पुलिस चौकियों में तैनात पुलिसकर्मी गांव और औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। आसपास के सभी नागरिकों, पीड़ितों और महिलाओं और बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी।


नई चौकियों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात


पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नई चौकियों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और नए सेक्टरों में लोग रहने आ रहे हैं। यहां नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, एसे में पुलिस की बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखना जरूरी है।


इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ,पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ,अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह, थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

By Super Admin | November 18, 2023 | 0 Comments

चोरों का साथ दे रहे थे चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी, पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

Greater Noida: चोरों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मियों पर बड़ा एक्शन हुआ है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने लापरवाही बरतने के आरोप में कस्बा सूरजपुर चौकी इंचार्ज आलोक कुमार समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच बैठा दी है।


चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी देते थे चोरों को संरक्षण
जानकारी के मुताबिक, सुरजपुर थाना क्षेत्र के के सूरजपुर चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी हो रही थी। आरोप है कि पुलिस कर्मियों का चोरों के साथ तालमेल था। ये सभी पुलिस कर्मी चोरों को सहयोग करते थे। क्षेत्र में स्थित फैंक्ट्रियो कंपनियों में लगातार चोरी हो रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों पर चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। पुलिस कमिश्नर ने इसकी जांच कराई तो सही पाया। इसके बाद तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के आदेश है।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1