Greater Noida: देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम कानून (CAA) केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले लागू कर दिया है। सीएए की अधिसूचना जारी होते ही गौतमबुद्धनगर में अलर्ट जारी हो गया है। पुलिस की निगरानी बढ़ गई है। वहीं, पाकिस्तान से आई सीमा हैदर सीएए लागू होने पर खुशी जताई है। सीमा हैदर ने सचिन मीना और अपने बच्चों संग मिठाई बांट कर सीएए का स्वागत किया है। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में अपने आवास पर पटाखों के साथ जश्न मनाया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री और सीएम योगी धन्यवाद दिया है। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव और CAA की अधिसूचना जारी होने के बाद नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है। पुलिस ने भीड़ भाड़ वाले इलाकों में फ्लैग मार्च किया है। इसके साथ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टों पर नज़र रखी जा रही है।
क्या है सीएए कानून
गौरतलब है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आए गैर-दस्तावेज गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत की राष्ट्रीयता देने के लिए लाया गया है। गैर मुस्लिम प्रवासियों में हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई हैं।
ये लोग ले सकते हैं नागरिकता
नागरिकता अधिनियम, 1955 यह बताता है कि कौन भारतीय नागरिकता प्राप्त कर सकता है और किस आधार पर। कोई व्यक्ति भारतीय नागरिक बन सकता है यदि उसका जन्म भारत में हुआ हो या उसके माता-पिता भारतीय हों या कुछ समय से देश में रह रहे हों, आदि। हालांकि, अवैध प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने से प्रतिबंधित किया गया है। अवैध प्रवासी वह विदेशी होता है जो: (i) पासपोर्ट और वीजा जैसे वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना देश में प्रवेश करता है, या (ii) वैध दस्तावेजों के साथ प्रवेश करता है, लेकिन अनुमत समय अवधि से अधिक समय तक रहता है।
विदेशी अधिनियम, 1946 और पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920 के तहत अवैध प्रवासियों को कैद या निर्वासित किया जा सकता है। 1946 और 1920 अधिनियम केंद्र सरकार को भारत के भीतर विदेशियों के प्रवेश, निकास और निवास को विनियमित करने का अधिकार देते हैं। 2015 और 2016 में, केंद्र सरकार ने अवैध प्रवासियों के कुछ समूहों को 1946 और 1920 अधिनियमों के प्रावधानों से छूट देते हुए दो अधिसूचनाएं जारी की थीं। ये समूह अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई हैं, जो 31 दिसंबर 2014 को या उससे पहले भारत आए थे। इसका मतलब यह है कि अवैध प्रवासियों के इन समूहों को निर्वासित नहीं किया जाएगा।
Noida: नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर में पुलिस अलर्ट पर है। जिले में किसी भी तरह की अनहोनी ना होने पाए, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सोमवार देर शाम से ही पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ पैदल गश्त पर निकले। इसके अलावा जिले भर में संवेदनशील जगहों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
अधिसूचना जारी होने के बाद अलर्ट पर पुलिस
सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने के बाद पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिये गये हैं। कमिश्नरेट के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में संभ्रात नागरिकों और धर्मगुरुओं से संपर्क कर बातचीत की। इसके लिए बकायदा ड्रोन से भी मदद ली जा रही है, ताकि किसी तरह की समस्या किसी क्षेत्र में ने उतपन्न हो पाए। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर बनाकर रखी गई है। इसके लिए टीम का भी गठन कर दिया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर
क्षेत्रों में गश्ती के साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। इसके लिए अलग टीम का गठन कर इस पर नजर रखने को कहा गया है। अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट पाया गया तो एडमिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौतमबुद्ध नगर में खास कर शाहबेरी, दादरी, बिलासपुर, जेवर, रबुपुरा, हल्दौनी समेत शहरी इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है।
Noida: नोएडा में होने वाली जुमे की नमाज को लेकर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड पर है. नोएडा के सेक्टर-8 के अलग-अलग मस्जिदों पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. ताकि शांति के साथ जुमे की नमाज को अदा किया जा सके. हर जगह नोएडा पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर ही मौजूद है. ताकि किसी तरह के कानून व्यवस्था में दिक्कत ना आए. ड्रोन से हर इलाके की निगरानी की जा रही है.
डीसीपी ने लिया जायजा
नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्र खुद भी सिनियर अधिकारियों के साथ अलग-अलग मस्जिदों के पास गश्त कर रहे हैं. भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को मस्जिदों के पास तैनात किया गया है. नोएडा के सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद में पुलिस अधिकारियों ने जायजा लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.
ड्रोन से जारी निगरानी
इस दौरान नोएडा डीसीपी विद्या सागर मिश्र का कहना है कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए पुलिस ड्रोन से भी पूरे इलाके पर निगरानी रख रही है, ड्रोन कैमरा से मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भी पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है. अगर इस दौरान कोई भी माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Noida: दलित संगठनों के भारत बंद के आह्वान पर नोएडा पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज और समावादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का दावा है कि नोएडा में भारत का कुछ खास असर नहीं है। भारत बंद आह्वान को देखते हुए जॉइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा टीम के पैदल गस्त साथ कर रही हैं। इसके साथ ही भारी पुलिस बल के साथ नोएडा के भीड़भाड़ वाले बाजारों मे पैदल गस्त सीनियर अधिकारी कर रहे हैं। मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप की भी निगरानी रखी जा रही है।
बता दें कि आरक्षण को लेकर दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। समाजवादी पार्टी, बसपा आजाद समाज पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने बंद का समर्थन किया है। हालांकि नोएडा में कुछ जगहों पर कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बाजार और दुकानें खुली हुई हैं।
गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स’ (एनएसीडीएओआर) ने आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग है। जिसको लेकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, कई राज्यों के कई बाजार पूरी तरह से बंद है। बिहार और झारखंड में प्रदर्शन उग्र होने की खबर है।
Noida: पावन महीने सावन का शुभारंभ हो गया है। सावन के पहले दिन सोमवार होने से मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सुबह-सुबह मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव और पार्वती की पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किए। नोएडा की विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। नोएडा में सावन के पहले सोमवार को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात है। मंदिरो में भक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस के सीनियर अधिकारी खुद जायजा ले रहे हैं।
मंदिरों के आसपास पुलिस बल तैनात
मंदिरों में अव्यवस्था न फैले इसलिए मंदिरों के आस पास सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात गया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने भी मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि सावन महीने का शुभारंभ हो गया है। सावन के पहले सोमवार को मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिन मंदिरों पर अधिक भीड़ होने की उम्मीद थी, वहां पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
Noida: उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 जिले के 18 केंद्रों पर शुरू हो गई है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में बनाये गए परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन में पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 200 मीटर तक किसी बाहरी लोगों की एंट्री बैन की गई है। पहली पाली की परीक्ष 12 तक चलेगी।
वहीं, ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीणा खुद टीम के साथ सुरक्षा का जायजा ले रहे है। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केन्द्रों की निगरानी रखी जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा हो रही है। एसीपी अरविंद कुमार खुद टीम के साथ सुरक्षा में मौजूद हैं। सेक्टर 12 के राजकीय इण्टर कॉलेज के बाहर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Noida: स्वतंत्रता दिवस को लेकर नोएडा पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। 15 अगस्त को सुरक्षा के पुख्ता करने को लेकर पुलिस फोर्स सड़क पर उतर आई है। नोएडा शहर के अंदर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। पुलिस ने बाजार और होटलों में सर्च अभियान चलाया। होटल में ठहरे व्यक्तियों के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार को ACP-1 प्रवीण सिंह के साथ CISF व स्थानीय पुलिस की संयुक्त, QRT/ BDDS व डॉग स्क्वाड के ओखला मेट्रो स्टेशन, पार्किंग एरिया व प्लेटफॉर्म्स की चेकिंग की गई। साथ ही दिल्ली पुलिस के साथ अंतर राज्यीय सीमा - कालिंदी कुञ्ज व ओखला क्षेत्र में संयुक्त पैदल गश्त व चेकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
एडीसीपी मनीष मिश्र ने चिल्ला बॉर्डर पर पूरी फोर्स के साथ की सभी गाड़ियों की चेकिंग की। पुलिस ने गाड़ियों को रुकवाकर अंदर जांच की। इसके साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। दिल्ली- नोएडा बॉर्डर सहित सभी भीड़ भाड़ वाले स्थान पर पुलिस को तैनात किया गया है। सुरक्षा के इंतजाम के लिए रूफटॉप वॉच कैमरा, ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024