कर्ज चुकाने के लिए इंजीनियर और टेक्नीशियन ने ATM तोड़कर चुराए लाखों रुपये, ऐसे हुए गिरफ्तार

Noida: थाना फेस-2 द्वारा एटीएम तोड़कर रुपये चोरी करने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 1 लाख 25 हजार रुपये नगद और डीवीआर बरामद हुआ है।

2 फरवरी को चोरी की हुई थी जानकारी


पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी को एजीएस ट्रांसैक्ट टेक्नॉलजी के सीनियर एक्जिक्यूटिव द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की एचडीएफसी बैंक का ATM प्लाट नं. A-415 में लगा है। जिसे 2 फरवरी को सुबह 11.00 बजे ATM कस्टोडियन ने ATM विजिट किया तो पाया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ATM मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके साथ ही ATM की हार्ड डिस्क मिसिंग है। एटीएम रुम में लगे कैमरों के साथ छेड़छाड़ की गयी है और DVR कैमरा हार्ड डिस्क मिसिंग है। एचडीएफसी बैंक कैश टीम के अनुसार ATM से 1,84,800 रुपये चोरी है।

1 लाख 25 हजार रुपये बरामद

थाना फेस-2 पुलिस द्वारा तुरंत FIR दर्ज करते हुए घटना के सफल अनवारण के लिए पुलिस टीम का गठन कर आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज खंगलाना शुरू कर दिया। विभिन्न स्थानों पर तलाश करते हुये 15 फरवरी को अमरजीत और वीरेन्द्र सिंह को फेस-2 कट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 1 लाख 25 हजार रुपये नगद व एक डीवीआर बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा एटीएम से निकाले गए रुपयों में से कुछ रुपये वीरेंद्र द्वारा खर्च कर दिए गए है।

दोनों आरोपी पहले साथ काम करते थे
गिरफ्तार अमरजीत ने पूछताछ के दौरान बताया कि दोनों करीब 1.5 साल एक साथ काम किया था। करीब 6 महीने पहले वीरेन्द्र ने नौकरी छोड़ दी थी। 31 जनवरी को वीरेन्द्र नोएडा आया था और हम दोनों की मुलाकात हुई थी। वीरेन्द्र ने बताया कि उसके ऊपर काफी कर्जा है और कर्जे वालो से मैं काफी परेशान हूं। इसके बाद हम दोनों ने मिलकर पैसों का जुगाड़ करने के लिये से. 80 ककराला में एचडीएफसी एटीएम को खोलकर एटीएम से टेस्टिंग कर टैक्निकल रूप से 1,84,800 रुपए निकाल लिये थे।

रिजेक्शन ट्रे के सहारे पैसे निकाले


पूछताछ में पता चला कि अमरजीत एटीएम इंजिनियर है और वीरेंद्र टेक्नीशियन है। चूंकि एटीएम इंजिनियर द्वारा चेक करने पर 2 नोट रिजेक्शन ट्रे में पहुंच जाते हैं। अभियुक्तों द्वारा करीब 200 बार नोटों को रिजेक्ट कराया है, जिससे रिजेक्शन ट्रे में नोट एकत्र हो जाने पर इनके द्वारा निकाल लिए गए।

By Super Admin | February 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1