Noida: नोएडा के सेक्टर-116 में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात हुए आपसी झगड़े में एक युवती की मौत हो गई। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।
आरोपी ने चाकू किया ताबड़तोड़ वार:
जानकारी के मुताबिक मूल रूप से तेहरान, ईरान का एक परिवार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-116 में अपने रिश्तेदार के घर किराए पर रह रहे था। कल देर रात में परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जीनत और उसके पिता और रिश्तेदार इमरान हाशमी के बीच हुई यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दौरान इलाज मृत्यु हो गई।
आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से ईरान निवासी जीनत तथा उसके रिश्तेदार इमरान हाशमी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं। शुक्रवार देर रात में सूचना मिली कि सेक्टर-116 में एक परिवार में विवाद हो गया। इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं और एक युवती जिसकी पहचान 23 वर्षीय जीनत के रूप में हुई उसकी मौत हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जीनत के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ग्रेटर नोएडा: बच्चे मां-बाप की आंखों का तारा होते है. उन पर आई सारी बला वो खुद पर ले लेते हैं लेकिन सोचिये अगर किसी मां-बाप के दिल का टुकड़ा उनसे छीन लिया जाए और बदले में उसकी मौत उन्हें दी जाए तो वो मंजर दुनिया का सबसे बुरा मंजर होता है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर से सामने आया है. जिसने पुलिस-प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े कर दिए है. दरअसल 4 दिन पहले एक व्यापारी के 16 साल के बेटे का अपरहण हो जाता है. फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जाती है. जिसके चप्पल और कपड़े तो बरामद हो चुके है लेकिन शव का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है. जिसके खिलाफ व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा है. सभी व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मार्केट को भी बंद कर दिया है.
मार्केट बंद कर व्यापारियों ने जताया रोष
16 साल के बेटे का शव अभी तक न मिलने पर व्यापारियों में रोष है. इसको लेकर बिलासपुर बाजार को व्यापारियों ने बंद रखा और सभी लोग रोड पर बैठ गए. नाराज व्यापारियों को हटाने में पुलिस प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. परिजनों से लेकर व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी खड़े किए. वहीं मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी अशोक शर्मा ने परिवार को समझाया और जल्द आरोपियों को जेल में भेजने की बात कही है लेकिन परिजनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की है. साथ ही थाने में भी जमकर हंगामा काटा है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए है. वहीं दूसरी ओर पुलिस-प्रशासन लगातार शव को तलाशने में जुटा है. सूत्रों की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस मामले में व्यापारियों से लेकर परिजनों ने आलाधिकारियों से भी संपर्क किया है. बता दें पूरा मामला ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर का है.
ग्रेटर नोएडा: कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार की हत्या मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए 12 घंटे के अंदर ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. आरोपी ने डंडे से कई बार प्रहार करते हुए चौकीदार को मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद पुलिस आरोपी को ढूंढने के लिए दबिश दे रही थी.
नाजायज संबंधों के चलते हत्या
रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रेटर नोएडा बीटा-2 थाना इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के चौकीदार की हत्या इसलिए कर दी गई थी क्योंकि आरोपी की साली से मृतक बात करता था. उसको शक था कि साली का चौकीदार से नजायज संबंध है. बताया जा रहा है कि शराब पीने के बाद कुछ विवाद हुआ था जिसके बाद हत्यारोपी ने डंडे से कई बार प्रहार कर मौत के घाट उतारा और मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल बरामद
जानकारी के मुताबिक थाना बीटा-2 पुलिस को आरोपी के पास से मृतक का टूटा मोबाइल फोन बरामद हुआ है. साथ ही खून के धब्बे से लगी हुई जैकेट पुलिस को मिली है.
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए एक महिला की हत्या के मामले से सनसनी मच गई है। दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की धारदार हथियार से जान ले ली। महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने पहले हत्या को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की, लेकिन बाद में पुलिस पूछताछ में महिला की हत्या की बात ससुराल पक्ष के लोगों ने कुबूल की।
पति और देवर ने मिलकर ले ली महिला की जान
ग्रेटर नोएडा के रोजा जलालपुर गांव के बिसरख थाना पुलिस को बुधवार रात को एक महिला के शव की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस तुंरत ही आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। जहां पर पुलिस को महिला का शव बरामद हुआ।
दहेज के लिए ससुरालवालों ने कर दी हत्या
मामले की पड़ताल में जब पुलिस ने ससुरालवालों से पूछताछ की, तो पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने इसे एक्सीडेंट बताया और मामले से खुद को अंजान दिखाने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो दहेज के बारे में जानकारी मिली। महिला को दहेज के लिए पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था। जिसके बाद बीते बुधवार को पति, देवर के साथ ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने मिलकर महिला की हत्या कर दी।
धारदार हथियार से गला रेतकर की हत्या
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महिला के पति अर्जुन ने ही महिला के गले पर ब्लेड से वार करके उसकी जान ले ली। इस गुनाह में महिला का देवर अजय और ससुराल पक्ष के लोगों ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है।
दर्ज हुआ मुकदमा, हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने बताया कि महिला के मायके के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जिसके बाद उनके बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। महिला को पिछले कई दिनों से दहेज की वजह से परेशान किया जा रहा था। महिला के मायके के लोगों ने भी ये जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि महिला के ससुराल वालों की तरफ से पहले पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन बाद सख्ती के पूछताछ के बाद उन्होंने हत्या की बात को कबूला है। जिसके बाद पुलिस ने ससुराल पक्ष के कई लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कई लोगों की गिरफ्तार भी की गई है। ग्रेटर नोएडा में दहेज के लिए हुई इस हत्या को लेकर पुलिस आगे का कार्य़वाही कर रही है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022