NOIDA: सेक्टर-137 की पारस टिएरा सोसायटी में लिफ्ट में फंसकर बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में कार्रवाई हुई है। पुलिस ने AOA अध्यक्ष रमेश गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। सोसायटी में लिफ्ट खराब होने की सूचना की अनदेखी करने पर लापरवाही के मामले में पुलिस ने सिक्योरिटी एजेंसी AOA अध्यक्ष रमेश गौतम को गिरफ्तार किया है।
कोर्ट से मिली जमानत
रमेश गौतम को सेक्टर-142 थाना पुलिस ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें अब कोर्ट से जमानत मिल गई है। आपको बता दें 70 वर्षीय सुशीला देवी बेटे और बहु के साथ आठवें फ्लोर पर फ्लैट नंबर 803 में रहती थी। बीते गुरुवार को वो किसी काम से नीचे जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया और सुशीला देवी उसी में फंस गईं।
कई घंटे तक लिफ्ट में फंसी रहीं सुशीला
जानकारी के मुताबिक कई घंटे तक बुजुर्ग सुशीला देवी लिफ्ट में फंसी रहीं। सुशीला के लिफ्ट में फंसी होने का पता तब चला, जब उनके बेटे ने उन्हें तलाशना शुरू किया। तो पता चला कि एक लिफ्ट खराब हो गई है। आशंका के आधार पर जब मेंटिनेंस डिपार्टमेंट को बुलवाकर लिफ्ट खुलवाई गई तो सुशीला देवी उसमें मृत पाईं गईं।
Noida: हाल ही में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में आठ मजदूर की मौत के बाद अब जिला अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिसमें बच्चों हमारी महिलाओं समेत 6 से अधिक लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। जिसमें हृदय रोग के दो गंभीर बुजुर्ग मरीज भी शामिल थे।
अस्पताल स्टाफ ने नहीं की मदद
इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन अस्पताल स्टाफ में कोई मदद नहीं की करीब आधे घंटे बाद मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने कहा कि जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लिफ्ट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
पैसेंजर लिफ्ट हादसे से भी नहीं लिया सबक
गौरतलब है कि आम्रपाली ग्रीन वैली सोसायटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की पैसेंजर लिफ्ट टूटकर गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में हादसा होते-होते बच गया।
Greater noida west: आम्रपाली ड्रीमवैली की निर्माणाधीन साइट पर हुए लिफ्ट हादसे के बाद गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने अब गिरधारी लाल कंस्ट्रक्शन प्रा. लि. के फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे के बाद दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। दोनों को साइट के पास बनी झुग्गियों से गिरफ्तार किया गया है।
हादसे में 8 मजदूरों की गई थी जान
पैसेंजर लिफ्ट हादसे में 8 मजदूर की मौत हुई थी। साइट टेकजोन-4 में सी ब्लॉक के टावर नंबर पर 14वीं मंजिल से पैसेंजर लिफ्ट गिर जाने के कारण हादसा हुआ था। इस हादसे के बाद लगातार गिरफ्तारी का दौर जारी है। बताया जा रहा है दोनों ड्रीम वैली के पास बने झुग्गियों में छिपे थे, यहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
मना करने के बाद भी नहीं रोका काम
गिरफ्तार दोनों व्यक्ति पर जानबूझकर लापरवाही के आरोप हैं। पुलिस की विवेचना में ये बात सामने आई है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी हादसे के वक्त फिनिशिंग फोरमैन और सुपरवाइजर के रूप में कार्यरत थे। बताया जा रहा है इंजीनियर ने बारिश के चलते काम रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद दोनों ने मजदूरों को पैसेंजर लिफ्ट से ऊपर भेजा था।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक एक सोसाइटी में कुत्ते को लेकर बवाल हो गया। दरअसल एक युवक कुत्ते को लिफ्ट में लेकर जाना चाह रहा था। इसी बात को लेकर सोसाइटी के गार्ड और कुत्ते के मालिक में बहस हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बच्चों को देखकर कुत्ता भौंकने लगा था
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के सातवें एवेन्यू सोसायटी के आई टावर में पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर हंगामा हो गया। लिफ्ट में मौजूद बच्चा कुत्ते के अंदर देखकर डर गया फिर भी युवक कुत्ते को लिफ्ट से ले जाने के लिए जिद करता रहा।
गार्ड और महिला ने किया युवक का विरोध
इस पर सोसाइटी की महिला और सुरक्षाकर्मी ने इसका विरोध किया लेकिन युवक अपनी बात पर अड़ा रहा। इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
कुत्ते को देखकर बच्चा चीखने और चिल्लाने लगा
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक अपने कुत्ते को घुमा कर वापस ला रहा था। वह अपने कुत्ते को लिफ्ट से अपने फ्लैट में ले जाने के लिए लिफ्ट का बटन दबाता है। जैसे ही लिफ्ट खुलता है तो कुत्ता भौंकने लगता है और लिफ्ट में सवार एक बच्चा डर जाता है और चिल्लाने लगता है। जिसका सोसाइटी की महिला और गार्ड ने विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Greater Noida West: लिफ्ट की अटकने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चेरी काउंटी सोसायटी का है। जहां बी-3 टावर में लिफ्ट में एक बुजुर्ग महिला सहित 4 लोग फंस गये।
इमरजेंसी अलार्म भी खराब
शनिवार की सुबह चेरी काउंटी में लिफ्ट खराब हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला सहित करीब 20 मिनट तक बीच फ्लोर में लिफ्ट में फंसे रहे। आलम ये है कि लिफ्ट में लगी इमरजेंसी अलार्म भी काम नहीं कर रही थी। जिसके चलते लोगों ने आवाज लगानी शुरू की। आवाज सुन मौके पर पहुंचे गार्ड और सोसायटी निवासियों की मदद से लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।
Noida: नोएडा में फिर से बड़ा लिफ्ट हादसा हो गया है। सेक्टर 125 में 8वें फ्लोर से अचानक लिफ्ट गिरने से कई लोग घायल होने की खबर है। जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी हादसे में घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम सेक्टर 125 में स्थित रिवर साइट टॉवर नाम की बिल्डिंग के आठवें फ्लोर से अचानक लिफ्ट नीचे गिर गए. हादसे हादसे के वक्त लिफ्ट में 9 लोग सवार थे। लिफ्ट गिरने से 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। जहां इनका इलाज चल रहा है। वहीं सूचना पर थाना सेक्टर 126 पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
हादसे में ये लोग हुए घायल
पीयूष, अभिषेक, अभिषेक गुप्ता निवासी गाजियाबाद, सौरभ कटिया निवासी नोएडा, रजत शर्मा निवासी विकास नगर दिल्ली, सुभम भारद्वाज निवासी सेक्टर 22 नोएडा, यशु शर्मा निवासी सेक्टर 134 नोएडा, सागर निवासी सेक्टर 51, अभिजीत सिंह निवासी सेक्टर 134 घायल हुए हैं।
Noida: हाईराइज सोसायटी और कर्मशियल टावर में लिफ्ट फंसने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन लिफ्ट के फंसने की घटनाएं सामने आती रहती है लेकिन इसका समाधान नहीं हो रहा है। लिफ्ट के अटकने की ताजा घटना नोएडा के सेक्टर-153 स्थित एनपीएक्स अर्बटेक (NPX URBTECH) कर्मशियल टावर की है। जहां लिफ्ट करीब 20 मिनट तक फंसी रही, इस दौरान लिफ्ट में सीनियर सिटिजन भी मौजूद रहे। काफी शोर मचाने के बाद मेंटिनेंस विभाग की टीम मौके पर पहुंची
पहले भी टावर में हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
कमर्शियल टावर में रेंट पर ऑफिस चलाने वाले ने बताया कि आए दिन यहां पर लिफ्ट की अटकने की घटनाएं सामने आती रहती है। कई बार इसकी शिकायत मेंटिनेंस विभाग की जा चुकी है। लेकिन मेंटिनेंस विभाग इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कमर्शियल टावर में रेंट बहुत ज्यादा महंगा है, यहां तक मेंटिनेंस चार्ज भी बहुत मंहगा है, बावजूद इसके मेंटिनेंस विभाग पूरी तरह से इसे लेकर लापरवाही कर रहा है।
मौत पर ही सुध लेगा बिल्डर?
लिफ्ट में फंसे एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि वो पहले भी कई बार लिफ्ट में फंस चुके हैं। उन्होंने कहा जब तक बड़ी अनहोनी नहीं हो जाती, तब तक बिल्डर और मेंटिनेंस विभाग सोया रहेगा।
Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा की पॉश सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी सोसाइटी की बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने से लोग फंसते रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के टेक्जॉन 4 में स्थित ला रेजीडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट खराब होने से बच्ची काफी देर तक फंसी रही।
जानकारी के मुताबिक, मगलवार की सुबह बच्ची लिफ्ट से अपने फ्लैट से नीचे उतर रही थी। तभी अचानक लिफ्ट बीच में रुक गई। जिससे बच्ची लिफ्ट में करीब 35 मिनट तक फंसी रही। बच्ची की चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट ऑपरेटर ने लिफ्ट खोलकर बच्ची को निकाला है। लिफ्ट ऑपरेटर सोनू कुमार ने बताया कि सुबह 8 बजे टावर 20 की लिफ्ट की लाइट की एमसीबी सही करने गया था. तभी अचानक टावर 5 की लिफ्ट खराब हो गई। तभी मेंटनेस के सुनील का फोन आया कि टावर 5 की बड़ी लिफ्ट में बच्ची फंसी है। तभी मौके पर पहुंचकर 8.40 बजे बच्ची को लिफ्ट से निकाला। इस दौरान बच्ची करीब 35 मिनट तक फंसी रही।
Noida: नोएडा की सोसाइटियों में लिफ्ट हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन किसी न किसी बिल्डिंग में लिफ्ट खराब होने से लोग उसमें फंस कर परेशान हो रहे हैं। अब सेक्टर 137 स्तिथ पारस टीएरा सोसायटी में रविवार देर रात लिफ्ट खराब होने से तीन लोग फंस गए। बताया जा रहा है कि लिफ्ट 25 मंजिल से अचानक नीचे गिर गई। लिफ्ट गिरते ही सोसाइटी में हड़कंप मच गया और लोग एकत्रित हो गए।
सीधा 25वीं मंजिल पर पहुंच गई लिफ्ट
बताया जा रहा है कि लिफ्ट में अचानक आई खराबी के चलते सीधे 25वीं मंजिल पर जा रुकी। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत किया। सोसाइटी के लोगों ने बतायाकि टावर-5 की लिफ्ट चौथी मंजिल पर खराब हो गई थी। जब तीन युवक लिफ्ट से बाहर निकलने लगे, तभी अचानक लिफ्ट फेल हो गई और वह तेजी से ऊपर जाने लगी। लिफ्ट सीधे 25वीं मंजिल पर पहुंच गई और सबसे ऊपरी मंजिल की छत को तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी विनीत राणा का कहना है कि तीन युवक लिफ्ट में फंस गए थे। तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बता दें कि पिछले साल सेक्टर 142 में लिफ्ट गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।
एक बार फिर से नोएडा में लिफ्ट फंसने का मामला सामने आया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये मामला किसी सोसाएटी का नहीं बल्कि नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही का है। जिसकी वजह से एक युवक एक घंटे तक नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में फंसा रहा। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाहर निकाला गया।
प्राधिकरण की लापरवाही आई सामने
नोएडा सेक्टर फेस थ्री थाना क्षेत्र के फुटओवर ब्रिज की ये घटना नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर करती है। यहां एक युवक रोड को पार करते समय फुटओवर ब्रिज की लिफ्ट में सवार हुआ। युवक के सवार होने के बाद जब लिफ्ट का गेट बंद हुआ, तो लिफ्ट बीच में ही अटक गई। जिस वजह से युवक उसमें फंस गया। बताया जा रहा है कि ये लिफ्ट संचालन में नहीं थी। नीचे लिफ्ट के गेट के बाहर लोहे के गेट में ताला लगा हुआ था। लिफ्ट में फंसने के बाद युवक ने मदद के लिए लिफ्ट के अंदर से आवाजें लगाई। करीब एक घंटे तक फंसे रहने के बाद युवक को पुलिस ने बाहर निकाला। उसे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। पुलिस ने ब्रिज के नीचे गेट पर लगे लोहे के ताले को तोड़कर युवक को बाहर निकाला।
युवक बोला मुझे नहीं पता था लिफ्ट बंद है
पुलिस ने युवक को बाहर निकाला, तब युवक ने पुलिस को सारी जानकारी दी। उसने पुलिस को बताया कि उसे लिफ्ट के संचालन में न होने का पता नहीं था। गनीमत ये रही कि युवक के पास पीने के लिए पानी था। युवक ने बताया कि वो अपने सर से मिलने के लिए प्रथला से नोएडा की तरफ आ रहे थे। इसलिए रोड पार करके बसाई गांव जाना था। इसलिए लिफ्ट का प्रयोग किया, लेकिन इस दौरान वो लिफ्ट में फंस गए और करीब एक घंटे से ज्यादा तक फंसे रहे। पुलिस को उनके सर ने इस घटना की सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस पहुंची और बहार निकाला गया।
गोविंद नोएडा में इंटर्नशिप कर रहे है
गोविंद मूल रूप से राजस्थान के रहने हैं। आईआईटी मद्रास से उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है अभी वह ग्रेटर नोएडा के एक निजी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024