Greater Noida: ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने भूमाफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख के जलपुरा गांव में प्राधिकरण की भूमि पर बिल्डर और कॉलोनाइजर द्वारा अवैध निर्माण कराए जा रहे थे। इस मामले में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक द्वारा 9 कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिसरख थाना पुलिस ने कॉलोनाइजरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्टे के बावजूद बिल्डर कर रहा निर्माण
बता दें कि बिसरख और जलपुरा क्षेत्र में प्राधिकरण की अर्जित जमीन खसरा नंबर 773 पर कॉलोनाइजरों अवैध कॉलोनी काटकर उसे पर फ्लैट और विला बना दिए हैं। इस जमीन पर हाई कोर्ट से स्टे होने के बावजूद भी लगातार बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं। शनिवार को प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि अवैध निर्माण जारी है। इस पर प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक गौरव बघेल ने बिसरख पुलिस से लिखित शिकायत की। जिस पर बिसरख पुलिस ने 9 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इनके खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
देवेंद्र यादव निवासी ग्राम सोरखा, कुलदीप निवासी बिसरख, भारत, आदेश, अभिषेक निवासी बिसरख जलालपुर, पिंक पढलनी, निवासी नैनीताल, सर्वेश निवासी सेक्टर 24 और प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
केस दर्ज होेने के बाद भी नहीं रोका काम
वहीं, रविवार को फिर प्राधिकरण की टीम को सूचना मिली कि अवैध निर्माण चल रहा है। इस पर प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और काम को रुकवाया ओर कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए हैं। अब जल्दी प्राधिकरण अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगी।
Noida: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले भूमाफिया पप्पू यादव पर नोएडा थाना फेस 2 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना फेस 2 पुलिस ने पप्पू यादव सहित तीन लोगों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज है। पप्पू यादव पर सरकारी जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को बेचने आरोप है। इसके साथ ही जमीन बेचने के बाद भी जमीन का कब्जा न देना और जान से मारने का भी आरोप लगा है।
पप्पू यादव का भाई सपा नेता
पिछले महीने थाना फेस 2 पुलिस ने 25 हज़ार इनामी पप्पू यादव को गिरफ्तार किया था। सर्फाबाद गांव का रहने वाला पप्पू यादव थाना सेक्टर 113 का हिस्ट्रीशीटर है। अखिलेश यादव पप्पू यादव के घर भी आ चुके हैं। पप्पू यादव का भाई पिंटू यादव समाजवादी पार्टी का नेता है।
18 मुकदे दर्ज हैं
बता दें कि तीन मामले में लंबे समय से फरार चल रहे भू-माफिया पप्पू यादव को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हापुड़ से गाजियाबाद की ओर छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार किया गया था। इसके खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज है।
फर्जी दस्तावेज तैयार कर सरकारी जमीनों पर करता था कब्जा
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पप्पू यादव भूमाफिया किस्म का शातिर अपराधी है, जो 25 हजार रुपये का इनामी है। पप्पू यादव सरकारी जमीन पर कूटरचित दस्तावेज तैयार करके उन पर कब्जा कर लेता था। साथ ही किसानों की जमीन पर भी कब्जा करता था। पप्पू यादव पर सरकारी जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों को धोखे से जमीन बेच भी देता था। फरवरी 2024 में दिल्ली की दो महिलाओं ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि गांव सलारपुर में जमीन दिलाने के नाम पर उनसे 15 लाख 70 हजार रुपये ठगे लिए थे।
नोएडा के थाने में हिस्ट्रीशीटर
पप्पू यादव पर अगस्त 2018 में एक अन्य मामला दर्ज हुआ था। जिसमें 43 लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। पप्पू यादव लोगों को जमीन का कब्जा न देकर जान से मारने की धमकी भी देता था। पप्पू यादव ने अब तक कई एकड़ जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर उस पर कब्जा किया और बाद में उसे लोगों को धोखे से बेच दिया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022