नोएडा हिट एंड रन: छात्राओं को टक्कर मार फरार हुई कार, वीडियो वायरल

Noida: गौतमबुद्धनगर जनपद में एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. नोएडा में महर्षि विश्वविद्यालय के पास खड़ी स्टूडेंट को तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को टक्कर मार दी। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद आरोपी कार ड्राइवर मौके से गाड़ी समेत फरार हो गया. इस पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। घटना का वीडियो एक सप्ताह पुराना है। वीड़ियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और कोतवाली लेक्टर 39 पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज कर कार के नंबर के आधार पर चालक की पहचान कर ली. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

वीडियो हो रहा वायरल:

बता दें सोशल मीडिया एक 45 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। जिसमें श्रुति त्रिपाठी नाम की बीकॉम की छात्रा अपनी दो सहेलियों के साथ खड़ी हुई थी। इस दौरान फॉर्च्यूनर कार ने उनको टक्कर मारकर फरार हो गई। टक्कर लगते ही अन्य छात्राएं दूसरी तरफ गिर गईं। इस घटना में श्रुति को चोट लग गई जबकि बाकी लड़कियां सुरक्षित हैं।

यूनिवर्सिटी की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल:

बता दें पीड़िता मूल रूप से वाराणसी की रहने वाली है। गंभीर चोट लगने के बाद वह वाराणसी चली गयी है। घटना के बाद उसकी पढ़ाई तो प्रभावित हुई है। इस मामले को लेकर महर्षि यूनिवर्सिटी पर भी कई सवाल उठ रहे हैं कि वह विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए क्या कर रही है।

पीड़िता के चाचा ने दिया बयान:

पीड़िता के चाचा अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि उसे घायल हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई थी. श्रुति के चाचा का आरोप है कि थाने के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद वह अपने घर वाराणसी चली गई। वहीं नोएडा ज़ोन के एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | January 04, 2024 | 0 Comments

Noida Hit and Run Case: बुजुर्ग को तेज रफ्तार से उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 7 टीमें लगातार पुलिस ने पकड़ा

Noida Hit and Run Case: नोएडा के चर्चित हिट एंड रन केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मंगलवार को ऑडी कार को दिल्ली से बरामद किया था, जिसके बाद अब इस मामले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। बुजुर्ग को सुबह के समय तेज रफ्तार से टक्कर मारकर फरार होकर, जानलेवा ड्राइविंग करने वाले आरोपियों ने दिल्ली एम्स के पास एक पार्किंग में गाड़ी को खड़ा कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया है।

टक्कर मारने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिस समय सेक्टर 51 में बुजुर्ग को ऑडी गाड़ी ने टक्कर मारी थी, उस समय जो लोग कार में सवार थे, उनके नाम लव और प्रिंस हैं। जिसमें लव गाड़ी चला रहा था और ये गाड़ी लव के जीजा प्रमोद के नाम पर रजिस्टर है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को नोएडा के सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा है।

150 CCTV खंगाल कर पकड़ी थी कार

गिरफ्तारी से पहले नोएडा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से ऑडी कार दिल्ली से बरामद कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दिल्ली एम्स के पास एनबीबीसी पार्किंग से कार को बरामद किया था। इसके लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई थीं। इसके लिए करीब 150 CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला गया था। तब ऑडी कार को बरामद किया था। ये ऑडी कार HR26D59097 हरियाणा नम्बर की है।

तीन बार कटा ओवरस्पीड का चालान

मीडिया रिपोर्ट की माने, तो इस गाड़ी का तीन बार चालान कट चुका है। तीनों बार ओवरस्पीड का ही चालान कटा है। जानकारी के लिए बता दें, रविवार सुबह साढ़े पांच बजे आकाशवाणी से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग जनकदेव साह को ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। हस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। समय कार की रफ्तार करीब 100 किमी प्रतिघंटा के आसपास थी। मृतक के पुत्र प्रदीप कुमार साह ने कोतवाली सेक्टर-24 अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

By Super Admin | May 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1