Noida: सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक में एक रेस्टोरेंट व ढाबे में आग लग गई। आग लगने के बाद लपटें व धुआं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग की टीम जांच कर रही है।
3 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
जानकारी के मताबिक, सेक्टर-12 के एक्स ब्लॉक में दुकान नंबर 16 में जायका किंग रेस्टोरेंट और दुकान नंबर 17 में कड़क सिंह ढाबा चलता है। रविवार शाम करीब पांच बजे गैस रिसाव के कारण रेस्टोरेंट और ढाबे में आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। 3 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में पता चला कि पहले आग जायका किंग रेस्टोरेंट में लगी थी। सीएफओ का कहना है कि गैस रिसाव होने से आग लगी है और इसकी जांच की जा रही हे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024