Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा है कि शहर में कहीं आग लगने की खबर न आए. अब सेक्टर 10 में अचानक गारमेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. जिससे आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
कपड़े की फैक्ट्री में लगी आग
जानकारी के अनुसार, फेज वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 10 में कपड़े की फैक्ट्री में सोमवार करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते-देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तेज लपटों के साथ धुआं उठने लगा, जिससे देखकर लोग सहम गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी.
लाखों रुपये का सामान जलकर राख
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। मौके पर सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे भी मौजूद रहे। सीएफओ ने बताया कि सोमवार को 10:03 बजे सी–122 सेक्टर–10 नोएडा स्थित केएम लीजिंग लिमिटेड नामक गारमेंट्स कंपनी के ग्राउंड फ्लोर व द्वितीय तल पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई एवं 8 गाडियों की मदद से कड़ी मशक्कत आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। आग एसी के ब्लास्ट होने की वजह से लगी थीl अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई और कोई फंसा नहीं है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022