NOIDA: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के स्टंट किए जाते हैं। पार्क, मार्केट, हाईवे पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। कई बार ये रील दूसरों के लिए जानलेवा साबित होता है और कई बार तो खुद भी जान गंवानी पड़ जाती है। ताजा मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का, जहां दर्जन भर वाहनों का काफिले पर बैठे युवा रील बनवाने के लिए स्टंट करते दिखे। इस दौरान इनके स्टंट से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई
रील बनाने के लिए NOIDA-GREATER NOIDA एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहनों की रेस लगाई जा रही थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहनों को सीज किया है। साथ ही अन्य वाहनों की भी तलाश की जा रही है।
Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एडवेंट बिल्डिंग के सामने एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला डॉक्टर और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
Noida: नोएडा में आग लगने की घटना बढ़ती जा रही है। नोएडा में बुधवार को आग लगने की तीसरी घटना सामने आई है। सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में सेक्टर 96 अंडरपास के पास चलती हुई बस आग का गोला बन गई। सवारियों से भरी बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई।
बस में सवार थे 60 यात्री
बता दें कि बुधवार को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अंडरपास के चलती बस में लगी भीषण आग लग गई। बस में सवार लगभग 60 यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने के कारण नोएडा से ग्रेटर नोएडा की तरफ जाने वाले रोड पर लंबा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल किसी प्रकार की जन हानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
दिल्ली से बिहार जा रही थी डबल डेकर बस
मीडिया सेल के अनुसार बुधवार को करीब 15:15 बजे सूचना मिली कि नोएडा से ग्रेटर नोएडा सेक्टर 96 नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस में आग लगी है। इस सूचना पर मौके पर पहुंच कर देखा तो बस में आग लगी हुई थी। सभी सवारी बाहर निकल गईं, कोई जनहानि नहीं हुई लगभग 60 सवारी थी। बस नंबर UP 53 GT 2907 सेक्टर 37 से चलकर सिवान बिहार के लिए जा रही थी। बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। मौके पर फायर सर्विस की गाड़ियां आ गईं और आग को बुझा दिया गया।
Noida: कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण इस समय सड़क हादसे बढ़ गए हैं। कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से होने वाली सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम और कमी लाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यमुना एक्सप्रेस वे के बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी स्पीड लिमिट तय कर दी है। अगर कोई भी वाहन चालक स्पीड लिमिट तेजी से वाहन चलाएगा तो चालान काटने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
15 दिसंबर से नियम होगा लागू
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2024 तक भारी वाहनों के लिए 50 किमी प्रति घण्टा और हल्के वाहनों के लिए 75 किमी प्रति घण्टा रफ्तार तय की गई है। तय स्पीड लिमिट से वाहन तेज चलाने पर कार्रवाई होगी। वहीं, यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Noida: कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और कमी लाने के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने यमुना एक्सप्रेस और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट तय कर दी है। आज से यह नियम लागू हो गया है। 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक दोनों एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन 75 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलाने होंगे। यदि इससे तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी। नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी स्पीड लिमिट घटाई गई है। कोहरे के चलते होने वाले हादसों में कमी लाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना गुजरते हैं 35 हजार वाहन
यमुना अथॉरिटी की ओर से स्पीड लिमिट से संबंधित जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं। प्राधिकरण की ओर से चेतावनी दी गई है कि स्पीड लिमिट पार करने वाले वालों का ऑटोमेटिकल चालान कट जाएगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर को आगरा से जोड़ता है। प्रतिदिन इस एक्सप्रेस वे पर तकरीबन 35 हजार वाहन गुजरते हैं। सप्ताह के अंत में एक्सप्रेस वे पर वाहनों का दबाव काफी अधिक बढ़ जाता है। एक्सप्रेस वे पर सर्दियों के दौरान हादसे की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसकी वजह सर्दियों में पड़ने वाला कोहरा है। जिसकी वजह से एक्सप्रेस वे पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है।
Noida: नोएडा- ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हादसों को रोकने के लिए स्पीड लिमिट 15 दिसंबर से तय कर दी गई है। पहले दिन ही तय स्पीड से तेज वाहन चलाने पर कार्रवाई हुई। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि 15 तारीख से स्पीड लिमिट नियम लागू हो गए थे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा सकता। लेकिन ओवर स्पीड चलने पर वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 1 दिन में 468 ओवर स्पीड के चालान काटे गए हैं।
एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड इतनी तय
बता दें कि यमुना और नोएडा ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों की अधिकतम रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से घटाकर 75 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटे से 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है।जबकि एलिवेटेड रोड पर छोटे वाहनों की गति सीमा 50 किमी और भारी वाहनों के 40 किमी प्रति घंटा कर दी गई है। वहीं, रजनीगंधा चौराहे से सेक्टर 56 टी-प्वाइंट, सेक्टर 18 से सेक्टर 60 अंडरपास, कालिंदी कुंज से सेक्टर 122 (एमपी रोड 3) पर वाहनों की गति सीमा 80 से घटाकर 60 किमी प्रति घंटे कर दी गई है। इसके बावजूद ड्राइवर तेज गति से वाहन चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं।
Noida: हाइवे और एक्सप्रेस-वे पर ठंड के मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कोहरे के चलते आए दिन एक्सप्रेस-वे और हाइवे पर हादसे सामने आ रहे हैं। जिसे देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर बने बस स्टॉप पर पीआरवी खड़ी रहेगी। कंट्रोल रूम से किसी प्रकार की दुर्घटना की शिकायत मिलने पर तुरंत रिस्पांस करेगी। जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना पर जल्द से जल्द घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया जा सके।
6 पीआरवी की तैनाती
पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) एक्सप्रेस के दोनों तरफ बने कुल छह बस स्टाप के पास तैनात रहेगी। पीआरवी पर तैनात कर्मचारी वाहन चालकों को पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम से वाहन चालकों को कोहरे व आगे की यातायात के बारे में जागरूक करेंगे। सोशल मीडिया हैंडल से हर घंटे जानकारी दी जाएगी। जिससे चालकों को दुर्घटना संभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी मिल सके।
एक्सप्रेस-वे से गुजरने वाले वाहनों पर नजर
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर 6 पीआरवी एहतियात के तौर पर तैनात किए गए हैं। यातायात पुलिस की ओर से पांच स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग की गई। अभियान के दौरान पांच वाहन चालक नशे की स्थिति में पाए जाने पर उनकी गाड़ियों को सीज और ई-चालान की कार्रवाई की गई।
Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर सवार की खुलेआम दबंगई देखने को मिली। रॉग साइड से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने पहले बाइक सवार को टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। उसके बाद बाइक सवार को बंधक बनाकर उससे 16 हजार रुपये ऐंठ लिए।
#noida_expressway पर #accident #luxury कार चालक की दबंगई
— Now Noida (@NowNoida) January 7, 2024
noida-greater noida expressway पर चलाई रॉन्ग साइड कार।#bikerider को गलत दिशा से आ रहे कार चालक ने मारी टक्कर।#accident के बाद बाइक चालक को बनाया बंधक।@noidapolice @DCPGreaterNoida @ShoKnowledgeP_ @WestGreno #expressway pic.twitter.com/3wERAc7mV5
क्या है पूरा मामला
शनिवार दोपहर को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना उस वक्त हो गई, जब गलत दिशा से आ रहे फॉर्च्यूनर सवार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित लक्ष्मी प्रसाद जोशी ने बताया वो मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, यहां पर वो किसी निजी कंपनी में काम करते हैं। अपनी कंपनी के काम से लक्ष्मी प्रसाद किसी क्लाइंट के यहां जा रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। पीड़ित के मुताबिक हादसे के बाद वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे लेकिन कार सवार ने उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। लेकिन आस-पास भीड़ जुटने पर दबंग युवक ने अपना पासा पलट लिया और ये कहकर पीछा छुटाता दिखा कि वो घायल युवक को अपने साथ इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा है। पीड़ित के मुताबिक कुछ दूर ले जाकर कार सवार युवक ने फिर से उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी और पीड़ित को बंधक बना लिया। पीड़ित ने बताया कार सवार दबंग ने उससे 7 हजार रुपये भी छीन लिये। पीड़ित ने बताया उससे पैसा छीनने के बाद भी दबंग ने उसे दोपहर से शाम तक बंदी बनाकर अपने साथ ही रखा। पीड़ित के मुताबिक शाम को जब उसका साथी उसके पास पहुंचा, तब जाकर दबंग ने पीड़ित के साथी से भी 9 हजार रुपये ऑनलाइन लेकर उसे छोड़ा।
हादसा सीसीटीवी में कैद
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार गति से गलत दिशा की ओर से चली आ रही थी। वहीं पीड़ित की शिकायत पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दो तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। इस भीषण दुर्घटना में चालक समेत चार लोग हुए गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर रविवार रात को दो कार विपरीत दिशा से आ रहीं थी। तभी अनियंत्रित होकर दोनों कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके साथ ही दोनों कारों में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। एक्सप्रेसवे थाना पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस घायलों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली वापस आने के लिए चढ़ने वाले रैंप पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार ने आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला और उनकी बेटी कार में बुरी तरह से फंस गई। साथ ही अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में महिला के लिए एयरबैग ने कवच का काम किया, कार के भीतर से महिला ने जोर-जोर से आवाजें लगाई, आस-पास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद महिला को कार से बाहर निकाला गया।
मां-बेटी फंसी कार में, लोगों ने कड़ी मशक्कत कर निकाला बाहर
घटना की सूचना पर पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने कार में फंसी मां बेटी को स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला। रेस्क्यू के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।ये घटना 23 मई की सुबह के समय हुई थी। फिलहाल अब मां बेटी को हालत ठीक बताई जा रही है और उन्हें उपचार के बाद उनके घर भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, 23 मई की सुबह 7 के आसपास दिल्ली में रहने वाली मां-बेटी अपनी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा से वापस दिल्ली जा रही थीं, जिसके लिए उन्होंने यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए रैंप का इस्तेमाल किया। इसी दौरान आगे जा रहे ईंट से ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्राली को कार ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की गाड़ी के सभी एयर बैलून खुल गए और गाड़ी का इंजन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। डाइविंग सीट पर मौजूद बेटी की उम्र करीब 32 साल बताई गई है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस मामले में किसी तरीके की कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है इसलिए कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022