Greater Noida: कैब चालक से मारपीट और पैसे छीनने के मामले में नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की बड़ी कार्रवाई की है। बिसरख थाने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित को गिरफ्तार करने के साथ ही बर्खास्तकर दिया है। इसके साथ ही इंस्पेक्टर अरविंद कुमार और चौकी प्रभारी रमेश चंद्र व सब इंस्पेक्टर मोहित को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।बता दें कि दरोगा अमित मिश्रा ने दो दिन पहले अपने साथियों के साथ मिलकर रात को महिला को छोड़ने आई कैब चालक से मारपीट कर 7 हजार रुपए छीन लिए थे। इस मामले को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दिन तक छुपाए रखा था।
ट्रेनी इंस्पेक्टर अमित मिश्रा गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार कैब चालक से पैसे लेने की घटना के सम्बन्ध में एसीपी-2 बिसरख द्वारा वादी से सम्पर्क कर प्राथमिक जांच में तथ्य सही पाये जाने पर ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके उसके साथी अभिनव और आशीष के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो व हुंडई सीज की गई है। इसके साथ ही अमित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, उसके अन्य दोनों साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
दो दिन तक घटना छिपाने पर डीसीपी सुनिति और 3 इंस्पेक्टर पर हुई कार्रवाई
घटना का संज्ञान होने के बावजूद 2 दिन तक कार्रवाई न करने और घटना को छुपाने पर डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा सुनिति को पद हटा दिया गया है। इनकी जगह पर शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसएचओ बिसरख, चौकी प्रभारी गौर सिटी-1 इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित किया गया है। ट्रेनी अमित मिश्रा को उप्र अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम 8(2)(b) के अंतर्गत सेवा से बर्खास्त किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024