सफाई को लेकर नोएडा डीएम की पहल, हिंडन नदी के डूब क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान

हिंडन नदी और उसके आसपास के डूब क्षेत्र को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बड़ी पहल की है। प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को हिंडन नदी व उसके आसपास के डूब क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर हिंडन नदी को स्वच्छ बनाया जाएगा। साथ ही आम जनमानस को भी हिंडन नदी को साफ रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने की हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने की अपील

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंडन नदी को स्वच्छ रखना, हम सभी का मानवीय दायित्व है, इसलिए हिंडन नदी के विशेष सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस जुड़े। हिंडन नदी को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें।

साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हिंडन नदी के आसपास डूब क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें एवं आम जनमानस को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें।

डीएम मनीष कुमार के नेतृत्व में हुआ अभियान

आज डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में और वॉलिंटियर्स 137 एवं लाई एस एस फाउंडेशन कि संयुक्त तत्वाधान में हिंडन नदी के डूब क्षेत्र (निकट थाना 144) में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें स्वयं जिलाधिकारी, डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, वन विभाग, नोएडा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग, थाना सेक्टर 144 के अधिकारियों व गंगा समिति के सदस्य मोजीलाल, अभीष्ट गुप्ता, वॉलिंटियर्स 137 और वाई एस एस फाउंडेशन फेडरेशन के लगभग 100 से अधिक वॉलिंटियर्स की टीम ने सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1