Noida: नोएडा डीएम मनीष वर्मा का ऑफिशियल X (ट्विटर अकाउंट) हैक कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी गौतम बुद्ध नगर सूचना कार्यालय में संविदा कर्मचारी है।
प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी
दरअसल, शुक्रवार शाम को कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट पर गौतमबुद्ध नगर के डीएम के आधिकारिक हैंडल से विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी की गई थी। सुप्रिया ने एक चैनल का वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलती नजर आ रही हैं। इस पर कमेंट करते हुए डीएम के हैंडल से लिखा गया- अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो। इसके बाद जमकर बवाल हुआ था। वहीं, डीएम ने तत्काल स्पष्टीकरण जारी करते हुए आईडी का दुरुपयोग किए जाने की बात कही थी। डीएम ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए दो दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024